जंक्शन पर जीएम के आने की तैयारियों की अधिकारियों ने देखी असलियत

एडीआरएम व सीनियर डीसीएम ने मुआयने में मिली खामियों पर फटकारा

BAREILLY:

नॉर्दर्न रेलवे के नए जीएम की अगुवाई के लिए जंक्शन को झाड़-पोंछने की सतही कवायद की पोल रेलवे अधिकारियों के सामने खुल गई। जीएम अजय कुमार पुथिया का संडे को दोपहर एक बजे जंक्शन पर आने का शेड्यूल है। इसके लिए जंक्शन की तैयारियां परखने पहुंचे सीनियर डीसीएम चंद्रिका प्रसाद व एसीएम दिलीप सेठ का प्लेटफॉर्म 4 का नजारा देख पारा चढ़ गया। प्लेटफॉर्म पर गंदगी का ढेर लगा देख तड़ाक से पूछा कि यहां कभी झाड़ू नहीं लगती क्या। जंक्शन के रेलवे अधिकारी सीनियर डीसीएम के तेवर देख बगलें झांकने लगे। सीनियर डीसीएम ने संडे सुबह तक तमाम बदइंतजामी दुरुस्त करने के निदर्1ेश दिए।

दिखी पीने के पानी की बदहाली

सीनियर डीसीएम के प्लेटफॉर्म 4 पर उतरते ही बदइंतजामियों की पोल खुलने लगी। यहां पीने के पानी के बूथ नं। 9 के खराब होने और चारों ओर पानी फैले होने पर नाराजगी दिखाई। आगे चलकर पानी के अन्य बूथों को खुद चेक किया तो उनका भी हाल बदहाल मिला। प्लेटफॉर्म पर गंदगी के साथ ही वेंडर्स के स्टॉल में ब्लैक पॉलीथिन वाली डस्टबिन न दिखने पर भी फटकारा। इसके बाद अधिकारियों को 10 नए डस्टबिन लगवाने के निर्देश दिए। इससे पहले सैटरडे सुबह मुरादाबाद डिविजन के एडीआरएम हितेन्द्र मल्होत्रा ने एसएस आरबी सक्सेना सहित अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ जंक्शन के सभी प्लेटफॉ‌र्म्स, सरकुलेटिंग एरिया व रिजर्वेशन सेंटर का मुआयना किया।

शुरू होगी बंद टिकट विंडो

दोपहर एक बजे सीनियर डीसीएम ने रेलवे अधिकारियों संग सुभाषनगर से सटे जंक्शन के पिछले हिस्से का मुआयना किया। यहां काफी अर्से से टिकट विंडो घर के बंद होने की वजह पूछी। सीएमआई बरेली के सही जवाब ने देने पर फटकारा और इसे तुरंत खुलवाने और साफ कराने के कड़े निर्देश दिए। एनईआर की ट्रेनों के मुसाफिरों को यह टिकट विंडो बंद होने के चलते पूरा जंक्शन लांघकर बुकिंग सेंटर से टिकट लेने को मजबूर होना पड़ता है। टिकट विंडो शुरू होने से ऐसे मुसाफिरों को मदद मिलेगी। सीनियर डीसीएम ने इसके बाद सभी प्लटफॉर्म का मुआयना किया और इंक्वायरी जाकर स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए।

----------------------------------

जंक्शन को नहीं मिल पाई 'तीसरी आंख'

थाने में दस्तावेजों में मिली गड़बडि़यां, एसएसपी ने जांच के दिए निर्देश

जीआरपी एसएसपी मुरादाबाद ने किया जीआरपी थाने का एनुअल इंस्पेक्शन

BAREILLY:

जंक्शन के आउटर पर बढ़ती लूट व डकैती की वारदातों पर लगाम कसने को रेलवे व जीआरपी के अधिकारी जिस तीसरी आंख के मिलने की उम्मीद कर रहे थे, वह धुंधली पड़ रही है। जीआरपी की ओर से मुरादाबाद में लगे 8 सीसीटीवी की तर्ज पर जंक्शन के आउटर पर भी क्ख् सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिससे कि आउटर पर होने वाली वारदातों में अपराधियों की शिनाख्त की जा सके। लेकिन जीआरपी हेडक्र्वाटर व मुरादाबाद डिविजन के बीच सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का मामला फंसने के चलते यह प्रस्ताव एक बार फिर लटक गया है।

रैंडम एस्कॉर्ट चेकिंग की शुरुआत

सैटरडे को जीआरपी एसएसपी मुरादाबाद सेक्शन वैभव कृष्ण जीआरपी थाने के एनुअल इंस्पेक्शन में जंक्शन पर आए। इस दौरान जंक्शन के आउटर पर बढ़ रही वारदातों पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरा न लग पाने पर परेशानी बताई। ट्रेनों में बढ़ रही लूट डकैती की वारदातों में अवैध वेंडर्स के शामिल होने पर एसएसपी ने जल्द ही जीआरपी स्क्वायड का एलोकेशन बढ़ने की उम्मीद जताई। इसके अलावा ट्रेनों में जीआरपी की ओर से रैंडम एस्कॉर्ट चेकिंग के जरिए जांच कर अपराधियों व संदिग्धों को पकड़ने में मिल रही कामयाबी पर खुशी जताई।

दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी, होगी जांच

एनुअल इंस्पेक्शन के दौरान एसएसपी ने सीओ इंदुप्रभा सिंह व थाना इंचार्ज चंद्रशेखर गुप्ता के साथ जीआरपी थाने की इमारत, बैरक, मालखाने और दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। इस दौरान थाने में क्राइम रजिस्टर व दस्तावेजों की मेंटनेंस में खामियां मिली। वह कुछ दस्तावेजों में गड़बडि़यां पकड़ी। दो मुंशियों से से इस पर स्पष्टीकरण मांगा तो जवाब संतोषजनक न मिला। इस पर दस्तावेजों में हुई गड़बडि़यों की जांच कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने सिपाहियों की बैरक की खस्ता हालत पर चिंता व्यक्त की। बैरक की हालत दुरुस्त करने को एसएसपी ने हेडक्वार्टर को एक प्रस्ताव भेजने की बात की।

---------------------------------------