- तीनों कंपनियों के करीब 20 हजार कंज्यूमर्स की सर्विस हुई बंद
- डीबीटीएल से जुड़ने पर ही ओपेन किए जा रहे हैं गैस कनेक्शन
BAREILLY:
आखिरकार डीबीटीएल से न जुड़ना शहर के हजारों एलपीजी कंज्यूमर को भारी पड़ ही गया। ऐसे कंज्यूमर्स का एलपीजी कंपनियों और एजेंसियों ने कनेक्शन ही बंद कर दिया है। जैसे ही कंज्यूमर्स को यह पता चल रहा है कि उनका कनेक्शन बंद हो गया है। वह डीबीटीएल से जुड़ने की फॉर्मेल्टी पूरी करने में जुट गए। एजेंसी और कंपनियों डीबीटीएल से जुड़ने के बाद ही कनेक्शन स्टार्ट करने की बात कह रही हैं। जिन लोगों के कनेक्शन बंद किए गए है, उनमें किसी एक कंपनी के कंज्यूमर्स शामिल नहीं है। बल्कि, इंडेन, भारत और एचपी तीनों ही एलपीजी कंपनियों के कंज्यूमर्स हैं।
बंद कर दिया गैस कनेक्शन
कंज्यूमर्स को पहल से जुड़ने के लिए मार्च तक का समय दिया गया था। फिर इसके बाद जून तक ग्रेस पीरियड रख दिया गया था। लेकिन, पिछले ख्0 दिनों में कुछ अपवाद को छोड़ दें तो, बाकी बचे हुए लोग पहल से जुड़ने के लिए घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। इसके चलते कंज्यूमर्स के गैस कनेक्शन बंद करने का निर्णय कंपनियों ने ले लिया। शहर टोटल तीन लाख कंज्यूमर्स में से करीब ख्0 हजार लोगों के गैस कनेक्शन बंद हुए हैं।
कंपनी अौर एजेंसी
भारत और एचपी से जुड़े कंज्यूमर्स का गैस कनेक्शन कंपनी लेबल पर बंद किया गया है। वहीं इंडेन ने डिस्ट्रिब्यूटर लेवल पर ही सर्विस रोक दी है। जैसे-जैसे कंज्यूमर्स योजना से जुड़ रहे हैं। उनके कनेक्शन
को दोबारा ओपेन कर दिया जा रहा है।
शहर में बंद हुए कनेक्शन आंकड़े
कंपनी - बंद कनेक्शन
भारत - 7 हजार
एचपी - ब् हजार
इंडेन - 9 हजार
कंपनी लेवल पर कंज्यूमर्स के गैस कनेक्शन बंद हुए हैं। सिर्फ हमारी एजेंसी के करीब क्भ्00 कंज्यूमर्स के गैस कनेक्शन बंद हुए हैं।
राजेश गुप्ता, प्रोपराइटर, गैस एजेंसी
कुछ लोग ऐसे हैं जिनको मौके पर मौके दिए जा रहा है। फिर भी डीबीटीएल से नहीं जुड़ रहे हैं। डीबीटीएल से जुड़ने के बाद दोबारा कनेक्शन ओपेन किया जाएगा।
कैलाश गुप्ता, एरिया मैनेजर, इंडियन ऑयल