सस्ती स्टेशनरी और internet मिलेगा
अगर मैं चुनाव जीत गया तो कैंपस में स्टूडेंट्स के लिए सस्ती स्टेशनरी, इंटरनेट, फोटो स्टेट फैसिलिटीज अवेलेबल कराई जाएंगी। स्पोट्र्स, जीसीआर की समस्याएं भी प्रमुखता से दूर करूंगा।
जवाहर लाल, स्टूडेंट एमकॉम, एबीवीपी
सुधर जाएगा number game
अगर मैं अध्यक्ष बना तो सबसे पहले स्टूडेंट्स के बेटर फ्यूचर के लिए नंबर गेम क ो सुधारा जाएगा। वहीं शोध छात्रों के लिए आर्थिक मदद और कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्सेस शुरू कराऊंगा।
फै सल अनीस, स्टूडेंट एलएलबी, इंडिपेंडेंट
तो दूर हो जाएंगी अव्यवस्थाएं
मैं यूनियन प्रेसीडेंट बना तो कॉलेज की अव्यवस्थाओं को दूर करूंगा और कैंपस में पढ़ाई का माहौल बनाऊंगा। इसके अलावा कैंपस में मेडिकल फैसिलिटीज प्रोवाइड कराना शुरू करूंगा।
दीपक राठौर, स्टूडेंट एमए, इंडिपेंडेंट
तो शुरू हो जाएगा toll free नंबर
मैं जीत गया तो कैंपस में वाई-फाई, स्टूडेंट्स की प्राब्लम्स दर्ज कराने के लिए टॉल फ्री नंबर, ईमेल एड्रेस जारी करवाऊंगा। इसके अलावा एमए एजुकेशन, होम साइंस और मेडीकल फैसिलिटी शुरू करूंगा।
शरदवीर सिंह, स्टूडेंट एमए, एनएसयूआई
Wi-Fi हो जाएगा कैंपस
मैं चुनाव जीता तो कैंपस में लाइब्रेरी में न्यू बुक्स, स्पोट्र्स फैसिलिटीज, वाई-फाई शुरू करूंगा। गल्र्स के लिए कैंपस का माहौल फ्रें डली बनाने की कोशिश करूंगा। आउटसाइडर्स को कैंपस के बाहर रखूंगा।
श्रेय राज, स्टूडेंट एमए, इंडिपेंडेंट