-स्टूडेंट्स टास्क असाइंमेंट 10 अगस्त से जमा करेंगे, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 12 अगस्त से मा‌र्क्स होंगे अपलोड

बरेली : एमजेपीआरयू ने सभी प्रोफेशनल कोर्सेज के प्रैक्टिकल कराने के लिए डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अर¨वद के मुताबिक बीबीए, बीसीए, बीएसई कृषि (सम सेमेस्टर), बीकाम (आनर्स), बीएससी (आनर्स), होम साइंस, बायोटेक्नोलाजी, कंप्यूटर साइंस, इंवायरमेंट साइंस, माइक्रोबायोलाजी, बीएड, बीएलएड, बीपीएड, एमएड समेत सभी प्रोफेशनल कोर्स की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की प्रक्रिया स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रयोगात्मक मौखिक परीक्षाओं के समान ही होंगी।

दिया जाएगा टास्क

महाविद्यालय द्वारा छात्रों को टास्क उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों द्वारा टास्क असाइंमेंट जमा करने की तारीख 10 अगस्त सुबह नौ बजे से 11 अगस्त शाम पांच बजे तक है। महाविद्यालय द्वारा छात्रों से प्राप्त टास्क असाइंमेंट का मूल्यांकन करने बाद महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अंक अपलोड 12 अगस्त सुबह 10 बजे से 15 अगस्त को रात 10 बजे तक करने होंगे।

समय सीमा खत्म होने के बाद अंकों को ऑनलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन महाविद्यालयों में आंतरिक परीक्षक नहीं है, ऐसे महाविद्यालयों में आंतरिक परीक्षक नियुक्त करने के लिए अपना प्रार्थना-पत्र ईमेल से पांच अगस्त तक आवश्यक रूप से विश्वविद्यालय को भेजें। साथ ही महाविद्यालय द्वारा अंकपत्र की दो प्रति तैयार की जाएगी। उनकी हार्ड कापी महाविद्यालय में ही सुरक्षित रखी जाएंगी। अंक केवल आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही स्वीकार्य होंगे।

पांच अगस्त तक जमा करें परीक्षा शुल्क

एमजेपीआरयू बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा 2021 एवं एमएससी कृषि पशुपालन एवं दुग्ध उद्योग विषम सेमेस्टर परीक्षा 2021 के संस्थागत परीक्षा सुधार, छूटी हुई मौखिक परीक्षा एवं भूतपूर्व छात्रों से परीक्षा आवेदन पत्र 30 जुलाई से ऑनलाइन भरें जाएंगे। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अर¨वद ने बताया कि छात्र परीक्षा शुल्क डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैं¨कग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थी पांच अगस्त मे परीक्षा फार्म व ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। जबकि महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन पत्र छह अगस्त तक जमा करना होगा। वहीं महाविद्यालय द्वारा इसे सात अगस्त तक ऑनलाइन अप्रूव करना होगा।

असाइनमेंट के माध्यम से कराए विषम सेमेस्टर प्रैक्टिकल

एमजेपीआरयू के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अर¨वद ने बताया कि बीलिब, एमलिब, बीबीए, बीसीए, बीएस कृषि, व अन्य शेष पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर वर्ष 2020-21 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित स्नातक पाठ्यक्रम के लिए असाइनमेंट के माध्यम से एवं परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के समान एवं स्नातक व परास्नातक के लिए निर्धारित समय सारणी पर ही उपरोक्त पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।