बरेली(ब्यूरो)। फतेहगंज पूर्वी में स्थित दातागंज मार्ग की हालत अत्याधिक दयनीय है। दो-तीन दिन की बारिश में रोड तालाब में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा सडक़ निर्माण कार्य जारी है, लेकिन मार्ग के कुछ हिस्से बरेली, शाहजहांपुर व बदायूं की सीमा में आने के कारण क्षेत्रीय प्रतिनिधि द्वारा इसके निर्माण में रोड़ा अटका हुआ है, जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
हो रही परेशानी
नगर से होकर गुजरने वाले मार्ग में पांच-पांच फीट की दूरी पर गड्ढे हैं। बारिश के दौरान इनकी स्थिति और भी खराब हो गई है। विशेष रूप से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर से होकर दर्जनों गांवों के लोग गुजरते हैं, जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं लोग चोटिल हो रहे हैं, कहीं उनके वाहन गड्ढों में गिर कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। क्षेत्रवासी कई बार इसको लेकर अधिकारियों से कंप्लेंट भी कर चुके हैं। इसके बावजूद अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। देहात क्षेत्र से जुड़े इस मार्ग से सावन में कांवडिय़ों के जत्थे भी गुजरेंगे। इस मार्ग पर ही स्थित मानपुर त्रिलोक की पुलिया भी कच्ची व जर्जर स्थिति में है। फ्राईडे को एक कार पुलिया के दलदल में फंस गई, जिसे चालक ने ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला। दो दिन पूर्व एक ट्रक भी यहां पर पलट गया था, जिसमें चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एसडीएम पारुल तरार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारियों को उक्त मार्ग को सही करने हेतु निर्देशित किया गया है।