BAREILLY:
- शहर की विभिन्न मेला कमेटीज की ओर से हुआ रावण दहन
- मेले में लोगों ने आतिशबाजी, कल्चरल प्रोग्राम्स को किया एंज्वॉय
फ्राइडे को भगवान राम के हाथों रावण का वध किए जाने पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। इसके मद्देनजर पर्वतीय संस्कृति समाज, श्री रामलीला नाग पंचमी मेला ग्राउंड कमेटी, श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर बिहारीपुर, सुभाषनगर जोगीनवादा और मॉडल टाउन समिति की ओर से दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेले में कलाकारों की ओर से कई स्पेशल कार्यक्रम पेश किए गए। इस दौरान आतिशबाजी का भी सिलसिला जारी रहा।
तैनात रहे पुिलस के जवान
रावण दहन के दौरान सिक्योरिटी परपज से सैंकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे, ताकि मेले में किसी तरह की प्रॉब्लम ना हो। वहीं कुछ जवान सादी वर्दी में भी मौजूद रहे और मेले में हर आने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए थे।
कल्चरल प्रोग्राम्स की मस्ती
यूं तो दशहरा पर रोमांच के लिए पुतला दहन ही काफी है। पर अलग अलग जगह हुए विभिन्न कल्चरल प्रोग्राम्स ने महापर्व का मजा ही दुगुना कर दिया। इस मौके पर बिंदास ग्रुप के कलाकारों ने कैंट दशहरा मेले में बेहतरीन डांस परफार्मेस दी। वहीं अन्य डांस ग्रुप्स ने भी भगवान व देशभक्ति के गीतों की झांकी निकाली। वहीं कालीबाड़ी मंदिर से शोभायात्रा ि1नकाली गई।
कॉलोनीज में भी हुआ पुतला दहन
मेले की भीड़ भाड़ और धक्का मुक्की से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों या फिर कॉलोनी में ही पुतला दहन का प्रोग्राम ऑर्गनाइज कर लेते हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह से अपने ग्रुप में दशहरा मनाने का अलग ही मजा होता है।
स्टॉल्स पर लगाए चटकारे
मेले में खाने और शॉपिंग का भी खूब इंतजाम था। कैंट, मॉडल टाउन, जोगी नवादा, सुभाषनगर सभी जगह खाने-पीने के स्टॉल लगे हुए थे।
आज भी होगा रावण दहन
रावण का पुतला दहन ब् अक्टूबर को हार्टमैन, राजेंद्र नगर, सदर बाजार, मढ़ीनाथ व भ् को कुंवर पुर में किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
शोभायात्रा के जरिए हुए रावण दहन
मॉडल टाउन की बरेली दशहरा रामलीला समिति की म्फ्वां दशहरा मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें शाम को बांके बिहारी मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत की गई। जो शील चौराहा, गुरुद्वारा, जनकपुरी, रामजानकी मंदिर होते हुए शाम छह बजे मेला ग्राउंड पहुंची। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न झांकियों भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की सेना ने युद्ध कौशल प्रदर्शन करते हुए दशहरा ग्राउंड में प्रवेश किया। बाद में महामंत्री रवि छाबड़ा ने गेस्ट्स को बुके से स्वागत किया। दूसरी ओर श्रीरामलीला नाग पंचमी मेला ग्राउंड की ओर से भ्0वें दशहरा मेला व श्रीराम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। वहीं श्री शिरडी साई सेवा सेवा ट्रस्ट की ओर से दशहरा पर मासिक समाचार पत्र का विमोचन किया गया.कमेटी संरक्षक सुशील पाठक ने सभी का आभार जताया।