Girls पर रहेगा पूरा focus

मैं चुनाव जीती तो गल्र्स के वेलफेयर के लिए काम करूंगी। प्रेजेंट में गल्र्स के लिए जीसीआर से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन तक सभी जगह एंट्री करना मुश्किल है। मैं जीती तो गल्र्स की एंट्री आसानी से हो जाएगी।  

दावेदारों का दम

 अनुभूति सक्सेना, एमए स्टूडेंट, अंबेडकर छात्र सभा

Personality grooming होगी खास

अगर मैं चुनाव जीतूंगा तो यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की पर्सनाल्टी ग्रूमिंग के लिए अलग से क्लास स्टार्ट करवाऊंगा। यूनिवर्सिटी क ो ग्रीन, क्लीन और सेक्योर बनाने की पूरी कोशिश करूंगा।

दावेदारों का दम

 मो। हारुन, एचएम स्टूडेंट, युवांश

Lab होंगी hightech

अगर मुझे स्टूडेंट्स ने महामंत्री पद पर चुना तो मेरी प्रियॉरिटी यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल को मजबूत बनाना और आईटी डिपार्टमेंट में नवीनतम उपकरणों से लैश लैब क ो डेवलप कराने की रहेगी।

दावेदारों का दम

 राजीव शर्मा, एमसीए स्टूडेंट, एबीवीपी

तो late नहीं होंगे session

मैं चुनाव जीत गया तो मेरी प्रियॉरिटी सारे डिपार्टमेंट्स में जो सेशन लेट हो जाते हैं। उन्हें समय से चलाना प्रमुख होगा। इससे स्टूडेंट्स का टाइम वेस्ट नहीं होगा। वहीं कॉलेज में परमानेंट फैकल्टी बढ़ाना होगा।

दावेदारों का दम

 सुशील कुमार, एमएसडब्लयू स्टूडेंट, इंडिपेंडेंट

Placement is must

मैं महामंत्री बना तो मेरी प्रॉयरिटी यूनीवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल तैयार करनी होगी। इसके साथ ही गल्र्स की प्रॉब्लम्स पर भी पूरा फोकस रहेगा। आखिर पढ़ाई के बाद कैंपस प्लेसमेंट होना बहुत जरूरी है।

दावेदारों का दम

 सुमित कुमार, बीटेक स्टूडेंट, इंडिपेंडेंट