- जागरण संस्कारशाला की परीक्षा में सफल बच्चों को किया गया सम्मानित

- संयुक्त शिक्षा निदेशक शिव प्रकाश द्विवेदी ने संस्कारशाला की सराहना की

>BAREILLY:

समाज के संस्कारित होने में विद्यार्थियों का अहम रोल होता है। बच्चे ही सभ्य समाज के पथ प्रदर्शक बनते हैं। उनमें जैसे संस्कार होंगे देश की दिशा और दशा उसी आधार पर तय होगी। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित संस्कारशाला के माध्यम से बच्चों को संस्कारित किए जाने का सफल प्रयास किया गया। ट्यूजडे को विद्याभवन स्कूल में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर संयुक्त शिक्षा निदेशक शिवप्रकाश द्विवेदी, मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक शिव प्रकाश द्विवेदी, दैनिक जागरण सीजीएम एएन सिंह, सीनियर न्यूज एडिटर प्रदीप शुक्ल, एरिया मार्केटिंग मैनेजर गणेश शर्मा, विद्या भवन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रवि प्रकाश अग्रवाल व प्रिंसिपल अनुरोध चित्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

फ्ख् हजार ने कराया था रजिस्ट्रेशन

संस्कारशाला परीक्षा में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर से फ्ख् हजार स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन थे। क्वेश्चन पेपर में दैनिक जीवन से जुड़े संस्कारों से संबंधित सवाल पूछे गए। पूरे मंडल में बड़े उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने इस अनूठी परीक्षा में पार्टीसिपेट किया। कार्यक्रम के अंत में परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। बता दें कि पिछले साल तीन कैटेगरी में परीक्षा हुई थी। फ‌र्स्ट कैटेगरी में कक्षा तीन से छह, सेकेंड कैटेगरी में कक्षा छह से आठ और थर्ड कैटेगरी में कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों को शामिल किया गया था। प्रत्येक कैटेगरी से टॉप थ्री बच्चों को पुरस्कृत किया गया है। जबकि प्रत्येक कैटेगरी में दस-दस बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्राइज पाकर स्टूडेंट्स के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।

इनको मिले पुरस्कार

फ‌र्स्ट कैटेगरी : कक्षा तीन से पांच

प्रथम : श्रीश पांडेय, ब्लूमिंगडल स्कूल बदायूं

द्वितीय : मुसफिरा नूर, बेनहर पब्लिक स्कूल पीलीभीत

तृतीय : आशीष कुमार चतुर्वेदी, श्री राम एसवीएम बदायूं

सेकेंड कैटेगरी: कक्षा छह से आठ

प्रथम :अक्षत पुंज, ब्लूमिंगडल स्कूल बदायूं

द्वितीय : अंशुमान नंदन,ब्लूमिंगडल स्कूल बदायूं

तृतीय : अक्षत रस्तोगी, ब्लूमिंगडल स्कूल बदायूं

थर्ड कैटेगरी: कक्षा नौ से बारह

-प्रथम :मानसी हर्षवर्धन, विद्या भवन पब्लिक स्कूल बरेली

-द्वितीय : श्रुति श्रीवास्तव, एसजीआरएम बरेली

-तृतीय, : आयुष सक्सेना, रियान कॉलेज शाहजहांपुर