फोन करते ही घर पहुंचेगी एंबुलेंस

27 एंबुलेंस को राज्यमंत्री भगवत शरण गंगवार ने दिखायी हरी झंडी

BAREILLY: प्रेगनेंट लेडीज और एक साल के बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने के लिए व्हीकल चिंता करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ क्0ख् नम्बर डॉयल करने पर कुछ देर में एम्बुलेंस आपक घर पहुंच जाएगी। जनपद को क्0ख् की ख्7 एम्बुलेंस मिली हैं, जिन्हें सैटरडे को राज्यमंत्री भगवत शरण गंगवार ने संजय कम्युनिटी हाल में आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एंबुलेंस सर्विस के बाद जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत क्0भ्0 लाभार्थियों को करीब साढ़े नौ करोड़ की कीमत के चेक, उपकरण व अन्य सामग्री बांटी गई। इसमें भ्00 मजदूरों को साइकिलें भी दी गई।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल यादव, विधायक अताउर्रहमान, डीएम संजय कुमार और सीएमओ विजय कुमार यादव भी माैजूद रहे।

किसी का नहीं मांगना होगा वाहन

एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने से पहले राज्य मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कहा कि गरीबों का दर्द सिर्फ सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव ही समझ सकते हैं। इसलिए इस सर्विस की शुरुआत की गई है। अभी तक गांव में गर्भवती महिला हो हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए गरीबों को या तो किसी पड़ोसी से वाहन मांगना पड़ता था या फिर किराये पर व्हीकल करना पड़ता था जिसमें काफी देर हो जाती थी। लेकिन इस एंबुलेंस सर्विस से अब किसी को वाहन मांगना नहीं पड़ेगा।

प्रेग्नेंट लेडी व एक साल के बच्चे को मिलेगा लाभ

सीएमओ विजय यादव ने बताया कि क्0ख् एंबुलेंस सर्विस सिर्फ गर्भवती महिलाओं को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, पास की पीएचसी और सीएचसी ले जाने के लिए है। इसके अलावा सिर्फ एक साल के बच्चे को भी एंबुलेंस ले जा सकती है। एंबुलेंस में इलाज के सभी उपकरण हैं। उन्होंने कहा कि यह सर्विस फ्री है। कोई एंबुलेंस वाला पैसा मांगे तो उसकी शिकायत कर सकते हैं। एक्सीडेंट या अन्य इमरजेंसी के लिए लोगों को क्08 एंबुलेंस सर्विस का ही इस्तेमाल करना होगा। डीएम संजय कुमार ने बताया कि कि अप्रैल से अब तक डिस्ट्रिक्ट में फ्भ्000 डिलीवरी हुई हैं जिनमें 90 फीसदी ने एंबुलेंस सर्विस का यूज किया है।

प्राइवेट एंबुलेंस पर हो कार्रवाई

जिलाध्यक्ष वीरपाल ने डीएम और सीडीओ से सड़कों पर बिना उपकरण के खड़ी होने वाली प्राइवेट एंबुलेंस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि प्राइवेट एंबुलेंस गरीबों की गर्दन काटने के लिए तैयार रहती हैं। ये पुलिस की मदद से चलती हैं। उन्होंने अपने साथ हुए वाकया का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज भी गांव में 70 परसेंट लोगों के पास शहर में इलाज के लिए ले जाने के लिए साधन नहंी हैं।

आजम खां ने जो कहा वो सही कहा

ताजमहल को वक्फ बोर्ड को सौंपने के सपा के मंत्री आजम खां के बयान में राज्यमंत्री भगवत शरण गंगवार ने भी सुर में सुर मिलाया है। उनका कहना है कि आजम खां ने जो कहा है वो सही कहा है। देश में श्मशान की ज्यादातर भूमि वक्फ बोर्ड के पास हैं ऐसे में ताजमहल भी वक्फ बोर्ड के पास जाना चाहिए।