-नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर घटना को दिया अंजाम
- वारदात से फैली दहशत, पुलिस के संग फील्ड यूनिट ने की जांच
विशारतगंज : कस्बे के वार्ड दो में दर्जनभर हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने फ्राइडे को आधी रात के बाद चीनी मिल कर्मी के घर धावा बोलकर दस लाख का माल लूट लिया। बदमाशों ने परिवार को बंधक बना ढाई घंटे तक लूटपाट की। पीडि़त जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और कांबिंग भी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
मेन डोर से घुसे बदमाश
कस्बे के वार्ड दो निवासी एजाज अहमद सलमानी सेखूपुर बदायूं स्थित चीनी मिल में नौकरी करते हैं। एजाज अहमद का सबसे बड़ा बेटा जुल्फेकार एवं दूसरा बेटा दुबई में का काम करता है, जबकि अन्य दो बेटे इफ्तेखार व ताहिर घर पर रखकर ठेकेदारी और खेतीबाड़ी करते हैं। फ्राइडे रात करीब एक बजे दर्जनभर बदमाश मुख्य दरवाजे के बराबर वाले गेट के अन्दर से बन्द कुंडी खोलकर घर में दाखिल हो गए।
लूटपाट कर भाग निकले बदमाश
बदमाशों ने पहली मंजिल पर सो रहे एजाज अहमद व उनकी पत्नी बिलकीस बेगम, बेटे ताहिर व पुत्री समां को जगाकर हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद घर में लूटपाट शुरू कर दी। करीब ढाई घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को बांधकर डाल दिया और फरार हो गए। बदमाश अपने साथ ढाई लाख की नकदी और साढ़े सात लाख रुपए के जेवरात ले गए। बदमाशों के जाने के बाद परिजनों की चीख-पुकार सुन घर की दूसरी मंजिल की छत पर सो रहे इफ्तेखार की नींद खुल गई और उसने नीचे आकर सभी को बंधन मुक्त किया। थोड़ी देर में पूरे मोहल्ले में लोग उठ गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना की जानकारी होने पर सीओ आंवला धर्म सिंह मार्छाल मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की भी टीम आई और फिंगर एवं फुट प्रिंट के निशान लिए।