-खौफ से अधिकारियों के सामने मुंह खोलने को कोई तैयार नहीं
-एसपी देहात ने गलियों मे घूमकर की पड़ताल, कई लोगों के लिए बयान
RAMNAGAR : सिरौली इलाके के गांव कतुरोई ठाकुरान में दबंगों द्वारा गरीब की बेटी को जबरन उठाकर ले जाने और फिर पिता-पुत्री पर ढाए गए जुल्म की खबर जब अखबारों में सुर्खियां बनी तो एसपी देहात बुधवार को गांव जांच करने पहुंचे। करीब दो घंटे तक उन्होंने गांव की गलियों में घूमकर लोगों से हकीकत जानी। ग्रामीणों ने दबंगों के जुल्म की जो दास्तान बताई उससे एसपी देहात रामस्वरूप सिंह भी हैरान रह गए।
सिरौली थाना क्षेत्र का गांव कतुरोई ठाकुरान ऐसा गांव है, जहां चंद दबंगों के आगे पूरा गांव ही नहीं आसपास के गांव के लोग दहशत में रहते हैं। इस गांव में आज भी सामंती शासन की तरह ही इन दबंगों का राज चलता है। इसकी पुष्टि बुधवार को एसपी देहात के सामने भी हो गई। गांव की एक किशोरी को दबंग दो दिन पहले इसलिए उठा ले गए थे कि उसके पिता ने मारपीट के मामले में दबंगों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करा दिया था। दबंगों ने दो सप्ताह पहले किशोरी के पिता की पिटाई की थी, थाने में कोई सुनवाई न होने पर किशोरी का पिता एसएसपी के पास पहुंचा था। बुधवार को एसपी देहात राम स्वरूप सुबह दस बजे ही गांव पहुंच गए। उन्होंने गांव वालों से घटना की जानकारी करनी चाही तो गांव वालों ने यह कह कर मुंह खोलने से मना कर दिया कि आपके जाने के बाद हमारा भी वही हाल होगा जो पिता-पुत्री का हुआ है। एसपी ग्रामीण ने गांव वालो को भरोसा दिलाया कि अब ऐसी घटना गांव में नहीं दोहराने दी जाएगी। गांव वालों ने एसपी देहात को बताया कि साहब, दबंग एसओ सिरौली को अपना रिश्तेदार बताते हैं और उन्हीं का नाम लेकर पूरे गांव में आतंक कायम करते हैं।