जंक्शन पर चेन पुलिंग से पलटने से बची अमृतसर से कोलकता सुपरफास्ट

BAREILLY (11Dec.):

थर्सडे को जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टल गया गया। असल में चेन पुलर्स ने नॉन स्टाफ ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। ट्रेन ड्राइवर ने कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत की है।

क्00 किमी की स्पीड में थी

क्ख्फ्भ्8 अमृतसर से कोलकता सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर प्लेटफार्म एक-दो के बीच स्थित मुख्य लाइन से गुजर रही थी। चेन पुलिंग से क्00 किमी की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन की रफ्तार थम गई। संतुलन बिगड़ा तो ड्राइवर-सहायक ड्राइवर ने काफी मुश्किल से ट्रेन संभाली। ड्राइवर ने शिकायत कंट्रोल रूम से की। बता दें कि पहले भी कोलकाता से अमृतसर जाने वाली नॉन स्टॉप सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सप्ताह भर पहले चेन पुलिंग हुई थी लेकिन ड्राइवर की चौकसी से हादसा टल गया था। ड्राइवर ने मुरादाबाद कंट्रोल रूम में शिकायत की थी।

त्रिवेणी पर भी चेन पुलर्स भारी

शक्तिनगर, इलाहाबाद जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में भी थर्सडे को दो बार लोगों ने चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही, मगर उस दौरान ट्रेन प्लेटफार्म से चली ही थी। हालांकि पुलिस ने चेन पुलिंग करने वालों की तलाश की लेकिन नाकामी हाथ लगी।