बारादरी के नवादा शेखान में टीचर पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर की वारदात

टीचर के किसी लड़की से हैं अवैध संबंध, शादी करने की भी थी प्लानिंग

ग्याहरवीं सालगिरह से पहले महिला की कर दी हत्या

BAREILLY: पहली पत्‍‌नी की मौत के बाद टीचर ने दूसरी शादी रचायी। लेकिन दस साल बाद उसकी लाइफ में एक और लड़की आ गई। जब पत्‍‌नी ने विरोध किया तो शादी की ग्याहरवीं सालगिरह से कुछ दिनों पहले उसे मिट्टी का तेल डाल जला दिया। तीन दिन तक हॉस्पिटल में में जिंदगी से जूझने के बाद मंडे को पत्‍‌नी ने दम तोड़ दिया। दिल दहला देने वाली यह वारदात हुई है बारादरी के नवादा शेखान में। मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी ले जाने की बात पर पोस्टमार्टम हाउस पर मायके और ससुराल वालों में झगड़ा हो गया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर शव को मायके वालों को सौंप दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ फ्0म् की एफआईआर लिख रही है। लेकिन वह एसएसपी से मिलकर फ्0ख् में एफआईआर दर्ज कराएंगे।

फ्0 नवंबर को हुई थी शादी

अनुपम रानी, नवादा शेखान में अपने पति रविंद्र सिंह के साथ रहती थी। रविंद्र सिंह शाहजहांपुर के अरोरा तिलहर स्थित प्राइमरी स्कूल में टीचर है। रविंद्र के पिता धर्मपाल सिंह रिटायर्ड सिपाही हैं। रविंद्र की अनुपम से दूसरी शादी हुई थी। दोनों की शादी फ्0 नवंबर ख्00फ् में हुई थी। रविंद्र की पहली पत्‍‌नी की मौत हो गई थी जिससे एक बेटी भी है। वहीं अनुपम से दो बच्चे बेटा क्रिस और बेटी माही है। अनुपम का मायका आंवला में है। उसके पिता भानु प्रताप किसान हैं और भाई मनोज नोएडा में रियल स्टेट कंपनी में काम करते हैं।

अवैध संबंध के विरोध पर करने लगे प्रताडि़त

अनुपम के भाई मनोज ने आरोप लगाया कि म् महीने से रविंद्र के एक लड़की से अवैध संबंध हो गए हैं। इस बारे में रविंद्र के पिता और मां दोनों को पता है। वह उससे शादी करने की भी प्लानिंग कर रहा था। वह लड़की को अपने घर पर भी ले आए थे और लड़की घर के ऊपरी मंजिल में बने कमरे में रह रही है। जब अनुपम ने इसका विरोध किया तो उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

तीन दिन तक तड़पती रही

करीब एक महीने बाद शनिवार की रात को रविंद्र घर पहुंचा । वह शराब के नशे में था। इससे पहले महीने में तीन बार वह बरेली आया था लेकिन सिर्फ लड़की से मिलकर चला गया था। इस बारे में जब अनुपम ने रविंद्र से पूछा तो उसके साथ मारपीट की गई। फिर उस पर पति व सास-ससुर ने मिलकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। अनुपम को झुलसी हालत में रामपुर गार्डन स्थित हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मायके वालों को करीब एक घंटे बाद मामले की सूचना दी गई। मंडे सुबह करीब साढ़े म् बजे अनुपम में दम तोड़ दिया। इस मामले में अनुपम के ससुराल वालों का कहना है कि शनिवार की रात में दोनों पति-पत्‍‌नी के बीच झगड़ा हो गया था। इसी में गुस्से में आकर अनुपम ने खुद आग लगा ली थी।

कहां गया पॉलीथिन में रखा लेटर

मनोज ने बताया कि जब अनुपम हॉस्पिटल में एडमिट थी तब उनकी बहन डिंपल उससे हॉस्पिटल में मिलने गई थी। अनुपम ने उन्हें बताया था कि उसने कमरे में अपने ब्रीफकेस के अंदर ब्लैक पॉलीथिन में एक लेटर रखा है। लेटर में उसने तीन-चार महीने से चली आ रही पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया था। उस वक्त रविंद्र भी पीछे खड़ा था लकिन तब अनुपम को शक नहीं हुआ था। जब बाद में पुलिस के साथ मिलकर ब्रीफकेस खोला गया तो ब्लैक पॉलीथिन मिली लेकिन उसमें से लेटर गायब था। इसका मतलब है कि रविंद्र ने ही लेटर गायब किया है। रविंद्र बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए अनुपम की बजाय लड़की को ही फोन करता था। अनुपम से ज्यादा लड़की को रविंद्र के बारे में जानकारी हाेती थी।

डेडबॉडी को लेकर हो गया झगड़ा

मंडे दोपहर पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी ले जाने को लेकर अनुपम के मायके व ससुराल वालों के बीच में झगड़ा हो गया। ससुराल वाले बॉडी को अपने साथ ले जाना चाहते थे जबकि मायके वाले अपने साथ। दोनों पक्षों में हाथापायी की नौबत आ गई। मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कराया और ससुराल पक्ष को फटकार लगायी और डेडबॉडी को परिजनों को सौंप दिया।