- अप्रैल माह के करीब 28 वर्षो के रिकॉर्ड को बेमौसम बारिश ने किया ध्वस्त
BAREILLY:
काफी दिनों से निकल रही तीखी धूप और मंडे शाम तक गर्मी, फिर रात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम ने यूटर्न ने लिया। ट्यूजडे भोर में तेज हवा के साथ काफी तेज बारिश हुई। इसके चलते कई जगह पेड़ और पोल भी गिरे। वहीं ओलावृष्टि होने से फसलों को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हवा की दिशा बदलने से बादलों का जमावड़ा शहर में देर शाम से होने लगा था। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अब कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश के बाद ट्यूजडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर फ्ख्.ख् डिग्री और मिनिमम ख्0. ख् डिग्री टेम्प्रेचर रिकॉर्ड ि1कया गया।
हफ्ते भर तक हल्की ठंड
साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। ट्यूजडे को दिन भर सूर्य भगवान व बादलों के बीच लुका-छुपी का खेल चलता रहा। तो दूसरी ओर हवा में मौजूद नमी की वजह से मौसम हल्का ठंडा हुआ है। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक बारिश के बाद वातावरण में मौजूद सौ प्रतिशत नमी की वजह से तापमान में गिरावट आई है। जिससे मिनिमम पारा भी लुढ़का है। फिलहाल एक हफ्ते तक इसी तरह मौसम बने रहने की संभावना है।
टूट गया ख्8 वर्षो का रिकॉर्ड
अप्रैल माह में ही करीब तीन बार हुई बारिश ने करीब ख्8 वर्षो का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि फ् अप्रैल को क्भ् एमएम, क्ब् को ब् एमएम और ख्8 को क्0 एमएम यानि कुल ख्9 एमएम बारिश अभी तक हो चुकी है। जबकि मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष क्97क् में ही सर्वाधिक क्ब्.भ् एमएम बारिश हुई थी। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा ने बताया कि पारे में गिरावट से हल्का ठंडा मौसम और गुनगुनी धूप का मिलाजुला असर कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है।