- मंडलीय साइबर थाने की टीम को मिली सफलता
- बरेली के भोजीपुरा थाने के सैदपुर चुन्नीलाल गांव के हैं आरोपित
बरेली : मंडलीय साइबर थाने की टीम ने बैंक खाते को हैक करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को बुधवार को हाईवे पर बड़ेवन ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया। आरोपित बरेली के भोजीपुरा के सैदपुर चुन्नीलाल गांव के रहने वाले निजाकत अली खां और राशिद खां हैं। आरोपितों ने अर्बन को-आपरेटिव बैंक सिद्धार्थनगर के प्रबंधक और शेखनगर निवासी मोहम्मद आसिम खान के आइडीबीआइ बैंक की लखनऊ शाखा के खाते से 67 लाख रुपये से अधिक की रकम पार कर दी थी। इसका मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया था।
मोबाइल से हुआ खुलासा
साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि दो फरवरी, 2019 को मुकदमा दर्ज होने के बाद सितंबर, 2019 में एडीजी साइबर क्राइम के आदेश पर मुकदमे की विवेचना मंडलीय साइबर थाने को सौंपी गई थी। छानबीन के दौरान पता चला कि बैंक से उड़ाई गई रकम 10 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। एक मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगा, जिसकी मदद से गिरोह तक पहुंचने में कामयाबी मिली। गैंग का सरगना बरेली के धंतिया का राशिद है। वह फरार है। दूसरा सदस्य राशिद खां उड़ाई गई रकम ट्रांसफर कराने के लिए कमीशन लेकर खाता खुलवाता था। निजाकत अली खां के खाते में 8.65 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
शातिर रकम ट्रांसफर करने के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों को 10-15 हजार रुपये देकर फर्जी आइडी पर खाते खुलवाते थे। मोबाइल नंबर भी फर्जी आइडी पर लिया जाता था। गिरोह ने यूपी, बिहार व उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में खाते खोले हैं। गैंग का सरगना ही रकम ट्रांसफर होने के बाद एटीएम या अन्य माध्यम से रुपये निकाल लेता था। गिरफ्तार आरोपितों ने नोएडा के कोटक म¨हद्रा बैंक की सेक्टर 62 शाखा में खाता खुलवाया था। इनके पास दो फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं।