वहीं मरीजों की सुविधा के लिए चार थाना क्षेत्रों में दो एंबुलेंस मोबाइल रहेंगी। ये एंबुलेंस मरीजों के इलाज के साथ-साथ दवाइयों का भी वितरण करेंगी। कफ्र्यू ग्रस्त थाना बारादरी, प्रेमनगर, कोतवाली व किला में सभी स्कूल व कॉलेज भी संडे की तरह बंद रहेंगे। सभी बैंक व अन्य प्राइवेट संस्थान भी नहीं खुलेंगे। सरकारी संस्थान मंडे की तरह ही ट्यूजडे को भी खुलेंगे। उधर, जिला जज मुख्तार अहमद ने बताया कि शहर की सभी अदालतें ट्यूजडे को भी बंद रहेंगी।