जैसे-जैसे कफ्र्यू में ढील बढ़ी, बदमाशों की भी निकल पड़ी!
शहर में एक बार फिर से बदमाश एक्सट्रा एक्टिव हो गए हैं। ऐसा लगता है कि बदमाशों की भी पिछले दिनों हुई बंदी में काफी नुकसान हुआ है और वो अब इसकी कसर निकाल रहे हैं। एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा जैसे-जैसे कफ्र्यू में ढील देने की टाइमिंग बढ़ाई गई, क्राइम ग्राफ भी उसी स्पीड से बढऩे लगा। लिहाजा पिछले 24 घंटे में बदमाशों ने चोरी, स्नैचिंग व लूट की ताबड़तोड़ 6 घटनाओं को अंजाम दे डाला। वहीं पिछले 1 सप्ताह के दौरान 20 से अधिक क्राइम की घटनाएं शहर को झकझोर चुकी है। इससे भी बड़ी परेशानी की बात तो यह है कि पुलिस बदमाशों पर नकेल कसने में बिल्कुल फिसड्डी साबित हो रही है। संडे से बरेली को कफ्र्यू से पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है। ऐसे में बरेलियंस को एक बार फिर अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।
चैन सुकून गायब हो गया
पिछले एक हफ्ते से कफ्र्यू में ढील का टाइम धीरे-धीरे बढ़ाया गया। जिस वक्त कफ्र्यू लगा था तब लोग घरों में कैद होकर रह गए थे। इस दौरान बदमाश भी अंडर ग्राउंड हो गये थे। चौकाने वाली बात तो यह थी कि इस दौरान शहर का क्राइम ग्राफ बिल्कुल नीचे चला आया था। कफ्र्यू खत्म होते ही बरेलियंस का चैन सुकून गायब हो गया है। चोरी, स्नैचिंग, लूट से लेकर मर्डर की घटनाएं बढऩे लगी हैं। अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। कई मामलों में तो पब्लिक ने ही बदमाशों को पकड़कर सबक सिखाना शुरू कर दिया है।
एक सप्ताह में हुई वारदातें
26 अगस्त
-इज्जत नगर में रेलवे के बिजली घर में एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक डाका डाला, बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की।
-प्रेम नगर में टीचर की कार का शीशा तोड़कर नगदी व जरूरी कागजात चोरी
-सुभाष नगर में घर से नगदी व मोबाइल चोरी
25 अगस्त
-कैंट एरिया के दुकान में सो रहे गार्ड की गोली मार कर हत्या
-प्रेमनगर थाना एरिया में अलग-अलग जगह से बाइक सवारों ने तीन महिलाओं के कुंडल छीने
24 अगस्त
-इज्जत नगर में ज्वैलरी शॉप, बारादरी में वकील के चैंबर व पान की दुकान तथा किला में मांझा व्यापारी के घर चोरों ने किया हाथ साफ
23 अगस्त
-कोतवाली एरिया में जेबकतरों ने लोगों के कई मोबाइल उड़ाए, पब्लिक ने दो जेबकतरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
-बारादरी में बियावन कोठी के पास बाइक सवारों ने महिला के कुंडल छीने
-किला में दहेज के लिए महिला की फंदा लगाकर हत्या की
22 अगस्त
-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एसीएमओ की गाड़ी पर हमला
-किला में विवाहिता को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला
20 अगस्त
-बारादरी की सनराइज कॉलोनी में घर में घुसकर प्रेमी ने छात्रा को जिंदा जलाया
19 अगस्त
-पीएसी के पास नहर किनारे दुकानदार से लूटपाट
18 अगस्त
-सुभाष नगर में छात्रा के साथ दुराचार का प्रयास
कॉपर वायर की चाहत में दो घंटे मचाया तांडव
इज्जत नगर में सैटरडे नाइट रेलवे के बिजली घर पर एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने मौके पर मौजूद दो कर्मचारियों को लोहे की रॉड से जमकर पीटा और उन्हें कपड़ों व बिजली के तार से बांधकर छोड़ दिया। बदमाशों ने बिजली घर के करीब 22 कमरों व गोदामों के ताले तोड़े और बिजली का लाखों की कीमत का सामान लूट लिया। बदमाश सामान को एक गाड़ी में भरकर भाग गए। बंधक बनाए गए कर्मचारियों के अनुसार बदमाश कॉपर वायर के बारे में पूछ रहे थे। इज्जत नगर पुलिस व आरपीएफ मिलकर मामले की जांच में जुट गई है। इज्जत नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश कितनी कीमत का सामान लूटकर ले गए इस बारे में अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। आशंका जताई जा रही है कि बिजली घर से कुछ फाइले भी गायब हुई होंगी।
इलेक्ट्रिक वायर से बांध दिया
बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात रईस के गले में तार का फंदा बना कर डाल दिया और आवाज निकालने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने उसे चादर से भी ढक दिया। बदमाशों ने सभी कमरों व गोदामों का ताला तोड़कर करीब दो घंटे तक लूटपाट की और किसी गाड़ी में सवार होकर भाग गए। इसके अलावा बदमाशों ने दूसरे कर्मचारी आशुतोष को स्विच रूम के अंदर इलेक्ट्रिक वायर से बांध कर छोड़ दिया। जहां दोनों को बांधा गया था, वहां पर काफी खून पड़ा हुआ था। जिस जगह आशुतोष को बांधा गया था वहां पर दो रुपए का नोट और एक टोपी भी पड़ी हुई थी। रईस ने बताया कि बिजली घर के मेन गेट पर ताला लगता है लेकिन उसकी ऊंचाई मात्र तीन फिट है, जिससे कोई भी आसानी से कूदकर अंदर घुस सकता है। बदमाशों की उम्र 20 से 25 के बीच और उनकी भाषा गांव की लग रही थी। सभी गाली-गलौच कर रहे थे और बार-बार कॉपर वायर की मांग कर रहे थे।
एग्जहॉस्ट फैन के मोटर भी ले गए
सेक्शन इंजीनियर परशुराम ने बताया कि बदमाशों ने सभी गोदामों के साथ-साथ उनका चैंबर, जेई फस्र्ट और जेई सेंकेंड के ऑफिस का ताला तोड़कर उनकी रैक खंगाली। इससे कुछ कागज भी बिखर कर जमीन पर गिर गए। बदमाश उनके चेंबर में रखा कंप्यूटर व प्रिंटर नहीं ले गए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश कॉपर वायर लूटने की मंशा से आए थे लेकिन कॉपर न मिलने पर वो अपने साथ बड़े पंखे, बेट्री व एग्जहॉस्ट फैन का मोटर ले गए। परशुराम के अनुसार बदमाश टोटल कितना सामान ले गए हैं इसका आंकलन लेजर चेक करने पर ही पता चल सकेगा।
हेल्पर से मिली जानकारी
सेक्शन इंजीनियर परशुराम ने बताया कि सुबह एरिया की स्ट्रीट लाइटें बंद हो जाती हैं, लेकिन संडे सुबह बंद नहीं हुई तो उन्होंने रईस के मोबाइल पर फोन कर इस बारे में पूछना चाहा। फोन उठा नहीं तो उन्होंने सोचा कि किसी वजह से फोन बंद हो गया होगा, लेकिन सुबह जब पावर हाउस पर ड्यूटी करने वाला हेल्पर विपुल कुमार पंप हाउस की चाबी देने पहुंचा तो उसने देखा कि दोनों कर्मचारी बंधे हुए हैं और खून से लथपथ थे। विपुल ने तुरंत इसकी सूचना परशुराम को दी तो वो बिजली घर पहुंचे। मामले की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों व रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनोज कुमार सिंह व आरपीएफ के अधिकारी एसआई इस्माइल सिद्दीकी, एसआई उमा शंकर ठाकुर, इज्जत नगर पुलिस भी मौके पर पहुंंची। दोनों कर्मचारियों को तुंरत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। आशुतोष को बाद में रेलवे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
घायल कर्मचारियों की पहचान रायपुर चौधरी निवासी रईस अहमद और सीबी गंज रेलवे परिसर निवासी आशुतोष शुक्ला के रूप में हुई है। रहीश अहमद बिजली घर में टेक्नीशियन और आशुतोष हेल्पर के रूप में तैनात है। दोनों नाइट ड्यूटी पर सब स्टेशन में मौजूद थे। रहीश ने बताया कि रात के करीब दो से ढाई बजे का वक्त था। वह बिजली घर के नई बिल्डिंग में कमरा नंबर 12 के पास दीवार की ओट लगाकर बैठा हुआ था कि अचानक दस-पंद्रह लोग आए और उस पर हमला बोल दिया। उसे कुछ समझ में आता कि उससे पहले ही बदमाशों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। उसकी शर्ट फाड़कर उसके हाथ बांध दिये और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
कार का शीशा तोड़कर पर्स उड़ाया
बदमाशों ने एक महिला टीचर की कार का बदमाशों ने शीशा तोड़कर अगली सीट पर रखा पर्स चुरा लिया। पर्स में पांच हजार रुपए नगद व जरूरी कागजात रखे हुए थे। वारदात संडे मार्निंग पे्रम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहाड़ापीर एरिया में हुई।
दान का सामान नहीं ले गए
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी रश्मि उपाध्याय जूनियर हाई स्कूल में टीचर हैं। संडे सुबह वह अपनी कार से किसी काम के लिए जय नारायण स्कूल गईं थीं। वहां से वह कुदैशिया फाटक स्थित सांई बाबा के मंदिर में गई। बाद में वह पूर्व मंत्री संतोष गंगवार से मिलने उनके ऑफिस में गईं। उन्होंने अपनी कार ऑफिस के बाहर रोड की दूसरी साइड में खड़ी की थीं। वह जब कुछ देर बाद ऑफिस से बाहर निकलीं तो देखा कि कार के आगे की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था और अगली सीट पर रखा पर्स गायब था। उनकी कार में मंदिर में दान के लिए रखा कुछ अन्य सामान चोर अपने साथ नहीं ले गए हैं। पहले भी ऐसी कई वारदातें हो चुकी हैं।
संदिग्ध हालत में ट्रक ड्राइवर की हुई मौत
इज्जत नगर के कर्मपुर चौधरी निवासी दो ड्राइवरों की शराब पीने के बाद ऐसी तबियत बिगड़ी कि दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। जहां ट्रीटमेंट के दौरान सैटरडे नाइट एक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में झूल रहा है। मृतक ड्राइवर के परिजन हॉस्पिटल में एडमिट ड्राइवर पर जान लेने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं एडमिट ड्राइवर किसी अन्य व्यक्ति पर इसका आरोप लगा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दोनों कर्मपुर चौधरी के रहने वाले हैं
मृतक ड्राइवर की पहचान 32 वर्षीय इकराम खां के रूप में हुई है। इकराम खां कर्मपुर चौधरी का रहने वाला था। वह रेता-बजरी का ट्रक चलाता था। वहीं घायल की पहचान नन्हें खां के रूप में हुई है। नन्हें खां भी कर्मपुर चौधरी का रहने वाला है। वह रेलवे का कंटेनर चलाता है।
ढाबे पर मिले थे
इकराम के भाई इकबाल खां ने बताया कि वह अपने भाई के साथ ट्रक पर हेल्पर का काम करता है। फ्राइडे इवनिंग दोनों कासगंज के लिए रेता-बजरी लेकर निकले थे। रास्ते में देवचरा और चाहणपुर के बीच भाई ने एक होटल के पास ट्रक रोककर चाय पी। इकराम ट्रक के अंदर ही सो गया। जैसे ही इकबाल खां ट्रक लेकर चलने को हुआ, तभी वहां पर नन्हें खां अपना कंटेनर लेकर पहुंचा। नन्हें ने इकबाल खां से पूछा कि उसका भाई इकराम कहां है तो उसने बताया कि भाई सो रहे हैं। नन्हें ने उसके भाई को जगाया।
आपसी रंजिश से इंकार
सैटरडे नाइट करीब डेढ़ बजे इकराम खां की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई। इकबाल का आरोप है कि उसके भाई की मौत नन्हें द्वारा शराब में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने से हुई है। वहीं हॉस्पिटल में एडमिट नन्हें के भतीजे फिरासत ने बताया कि नन्हें ने उसे फोन कर चक्कर आने की बात कही थी। इसके बाद फिरासत, नन्हें को बरेली के प्रेमनगर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में ले आया। फिरासत का कहना है कि उसके चाचा को शराब किसी और ने दी थी। फिरासत ने आशंका जताई है कि किसी दूसरे व्यक्ति ने शराब में कुछ मिलाया होगा। उसका कहना है कि अगर उसके चाचा शराब में कुछ मिलाते तो खुद क्यों शराब पीते। नन्हें की हालत में सुधार ना होने पर उसे संडे इवनिंग दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। दोनों के परिवार किसी से आपसी रंजिश नहीं जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस केस की जांच में जुट गई है।
दोनों ने साथ बैठ पी शराब
इकबाल खां के अनुसार नन्हें अपने साथ दो लीटर की कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब लेकर पहुंचा था। उसके बाद दोनों ट्रक में बैठकर शराब पीने लगे। शराब पीने के बाद इकराम ट्रक में लेटकर सो गया और नन्हें अपना कंटेनर लेकर चल दिया। इकबाल ने बताया कि नन्हें के साथ एक हेल्पर भी था लेकिन उसने शराब नहीं पी थी। सुबह जब वह कासगंज के पास पहुंचे तो उसने देखा कि इकराम खां के मुंह से झाग निकल रहा था। उसने तुरंत इकराम खां को कासगंज के एक सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, लेकिन हालत में सुधार ना होने पर वो अपने भाई को लेकर बरेली के प्रेम नगर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचा। यहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर होनेे के कारण भर्ती नहीं किया तो वह भाई को दूसरे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गया।
बदमाशों ने ट्रैक्टर लूटा
बिथरी चैनपुर थाना अंतर्गत ईंट भट्टे पर सो रहे दो चौकीदारों से चार-पांच बदमाशों ने बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूट लिया। वहीं पुलिस इस मामले में चोरी का केस रजिस्टर किया है। मिली जानकारी के अनुसार सैलानी बारादरी निवासी मोहम्मद साजिद का बिथरी चैनपुर में ईंट भट्टा है। सैटरडे नाइट भट्टे पर चौकीदार नन्हें और बाबू मौजूद थे। रात करीब ढाई बजे चार-पांच बदमाश आए और दोनों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने दोनों की जमकर पिटाई की। उसके बाद बदमाशों ने दोनों को नशीला पदार्थ पिलाया और मौके पर पड़ी चारपाई से बांध दिया। उसके बाद बदमाश आसानी से ट्रैक्टर लूट कर भाग गए। किसी तरह से मालिक को घटना के बारे में पता चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने सिर्फ चोरी का मुकदमा दर्ज किया।
घर से मोबाइल व नगदी चोरी
सैटरडे नाइट सुभाष नगर थाना क्षेत्र में गणेश नगर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर में रखे मोबाइल व नगदी चुराकर अपने साथ ले गए। वारदात के वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार होरी सिंह अपने परिवार के साथ गणेश नगर में अंबेडकर गेट के पास रहते हैं। रात में उनके परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। उनका एक भाई छत पर सो रहा था। पुलिस के अनुसार होरी लाल ने बताया कि रात में डेढ़ से दो बजे के बीच चोर उनके घर में घुसे और बाहर के कमरे और बरामदे में रखे चार मोबाइल व पैंट में रखे दो पर्स में से 2700 रुपए नगद, एटीएम, जरूरी कागजात चुराकर ले गए। चोर घर में छत के रास्ते घुसे। चोर छत पर सो रहे भाई का भी मोबाइल चुराकर अपने साथ ले गए हैं।
अभी तक पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने में लगी हुई थी। अब क्राइम कंट्रोल करने के लिए क्रिमिनल्स की अरेस्टिंग का अभियान चलाया जाएगा। चिन्हित अपराधियों को पकड़ा जाएगा। वारदातों में तुरंत मुकदमा दर्ज कर उनकी सही से जांच की जाएगी।
- एलवी एंटनी देव कुमार, डीआईजी, बरेली
बिजली घर में हुई लूट का केस रजिस्टर कर लिया गया है। अभी तक सामान की लिस्ट नहीं दी गई है। आशंका है कि किसी कर्मचारी का ही वारदात में हाथ हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है। लगातार हो रही वारदातों के बारे में सभी थानों की पुलिस को संवेदनशील, अति संवेदनशील व अन्य एरिया में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
- शिव सागर सिंह, एसपी सिटी बरेली