नगर निगम में सीटीओ पर कार्रवाई से जुड़ी फाइले खंगाली जा रही

BAREILLY: नगर निगम के विवादित सीटीओ रहे राकेश कुमार सोनकर के खिलाफ विभागीय व पुलिसिया कार्रवाई पर आला अफसरान पसोपेश में हैं। शासन ने सीटीओ के खिलाफ पूर्व नगर आयुक्त की एक रिपोर्ट पर उन्हें सस्पेंड कर दिया है। साथ ही धोखाधड़ी व सरकारी पैसे की बर्बादी की धाराओं में सीटीओ के खिलाफ एफआईआर कराने तक के कड़े निर्देश दिए हैं। इस निर्देश को ही जल्द लागू कराने में निगम प्रशासन परेशान है। निगम प्रशासन इन निर्देशों को फॉलो करने से पहले मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को खंगालने में जुटा है।

फर्जीवाड़े पर होगा मंथन

नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने सीटीओ पर कार्रवाई से पहले उन मामलों से जुड़ी फाइलें मंगवाई हैं। जिन पर हुए फर्जीवाड़े के आरोपों पर सीटीओ के खिलाफ शासन की तलवार चली। इनमें कर्मचारी नगर के ख्97 भवनों से जुड़ी वह फाइलें भी हैं, जिनसे टैक्स वसूली में उल्लंघन करने के आरोप सीटीओ पर लगे हैं। नगर आयुक्त की ओर से पहले इन फाइलों की स्टडी करने के बाद ही सीटीओ के खिलाफ कार्रवाई करने को मंजूरी दिया जाना तय है। जानकारों के मुताबिक निगम में अधिकारियों का एक धड़ा अब भी सीटीओ के लिए नर्मदिल बना है और उनके खिलाफ शासन की कड़ी कार्रवाई होने में फिलहाल देरी लगना भी तय है।