यह भी जानें
-29757 कैंडिडेट रजिस्टर्ड
-2 घंटे एग्जाम से पहले मिलेगी एंट्री
-9:30 से 12:00 बजे तक फर्स्ट मीटिंग का एग्जाम
-2:00 से 4:30 बजे तक सेकंड मीटिंग का एग्जाम
-सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)
-सेंटर्स की तैयारियों को लेकर हुई डीपीएस में मीटिंग, मौजूद रहे सभी स्कूलों के पि्रंसिपल
बरेली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) संडे यानि आज 70 सेंटर्स पर होगी। दो पालियों में होने वाले एग्जाम में 29,757 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। एग्जाम की तैयारियों को लेकर सैटरडे को डीपीएस में एक बैठक हुई। जिसमें सभी सेंटर्स इंचार्ज प्रिंसिपल मौजूद रहे। बरेली में सीबीएसई के सिटी कोआíडनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि सीटीईटी के एग्जाम से रिलेटेड जो भी दिशा निर्देश थे उस बारे में सभी को बता दिया गया है। गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति में 12वीं कक्षा तक पढ़ाने वाले हर शिक्षक को सीटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है।
दिए जरूरी दिशा निर्देश
-परीक्षाíथयों को सभी कोविड के नियमों का पालन करना होगा
-सभी को मास्क के साथ ही केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा
-परीक्षार्थी अपने साथ 50 एमएल का सैनेटाइजर ले जा सकेंगे
-अभिभावकों का प्रवेश पूर्णत: वíजत रहेगा
-कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें मोबाइल फोन भी सम्मलित है, को वíजत किया गया है
-9:30 बजे के बाद कोई भी अभ्यर्थी का प्रवेश नहीं लिया जाएगा
ये हैं बरेली के सेंटर
केसीएमटी कॉलेज, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल, जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड, हैरो पब्लिक स्कूल, उत्कर्ष बिजनेस स्कूल, एएनए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बीएल इंटरनेशनल, बाल विद्या पीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीबीएल स्कूल अलखनाथ और पीलीभीत रोड, एसआर इंटरनेशनल, सेक्रेट हार्ट्स, शिव ज्ञान डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज, विद्या भवन पब्लिक स्कूल। बेदी इंटरनेशल, बीआर जूनियर इंटरनेशल स्कूल, बरेली कॉलेज, सीबी गंज इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय जेएलए, मदर्स पब्लिक स्कूल, पदमावती अकेडमी, राधा माधव पब्लिक स्कूल, रीजनल कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, रोहिलॉज इंटर नेशनल स्कूल, शांति मौर्या कन्या हाईस्कूल, जीआरएम दोहरा रोड, वुडरो सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द गुरु स्कूल, केंद्रीय विद्यलय जेआरसी, अल्मा मातेर डे स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, जिंगल बेल, केंद्रीय विद्यालय इफ्को, एसवी इंटर कॉलेज, सेक्रेट हार्ट सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, बिशप कॉनरॉड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉर्डल विलेज, चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड स्कूल, फातिमा लेयान स्कूल, हांडा पब्लिक स्कूल, मानस स्थली स्कूल, मिशन अकेडमी, सोबतीस पब्लिक स्कूल, आरबी डिग्री कॉलेज, शिव गंगा धारा पब्लिक इंटर कॉलेज, बिशप कॉनरॉड सीनियर सेकेंड्री स्कूल कैंट, सिटी पब्लिक स्कूल, हरति पब्लिक स्कूल, मिशन पब्लिक स्कूल नवाबगंज, मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज, जीडी गोयनका, बासुबरल सरस्वती विहार बीसलपुर, कॉम्पीटेंट पब्लिक स्कूल, गॉडविन पब्लिक स्कूल, जमुना प्रसाद मैमोरियल पब्लिक स्कूल, केवी आईवीआरआई, कृष्णा पब्लिक स्कूल, पुलिस मार्डन स्कूल, सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, प्रिंस थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मास्टर बन्ने खां गर्ल्स इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, एसआर इस्लामिया इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, ब्लॉक बी। पुलिस मार्डन स्कूल पीएसी बरेली, मुकुंद इंटरनेशनल, डीपीएस बरेली हैं।