- 25 प्रतिशत नुकसान की भी सरकार ने मांगी रिपोर्ट
-50 से अस्सी प्रतिशत नुकसान का अनुमान
फरीदपुर: किसानों को रुक-रुक कर होने वाली बरसात और तेज हवा से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश तहसीलदार उद्भव त्रिपाठी ने दिए थे। तहसील क्षेत्र के प्रभावित गावों में राजस्व टीम ने जाकर किसानों की फसल के नुकसान को देखा। जिसमें पचास से अस्सी प्रतिशत तक नुकसान का अनुमान है। कुछ किसानों ने अपनी गेहूं की फसल काट कर खेत में डाल दी, जिसमें भारी मात्रा में दीमक लग जाने से बची फसल खराब हो गई। सितारगंज की सावित्री देवी ने बताया कि खेत में गेहूं काट कर डाला था। जिसमें दीमक लगा और फसल चौपट हो गई। उपजिला अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शासन के आदेशों के अनुसार ऐसे किसानों को भी शामिल किया गया है जिनकों 25 से 49 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। राजस्व टीम गाव गाव जाकर किसानों से भी मिल रही है और खेतों में वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहीं है। उचित आकलन कर किसानों को मुआवजा के लिए जिला प्रशासन को शीघ्र रिपोर्ट भेजी जाएगी।