-पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने पकड़ा, ग्रामीणों में फैली दहशत,

-किच्छा नदी से निकलकर गांव में पहुंचा

MEERGANJ : खाने की तलाश में वन्य जीव आबादी तक पहुंचने लगे हैं। किच्छा नदी से एक मगरमच्छ निकलकर भमोरा गांव में पहुंच गया। इस बीच वह एक किसान के घर में घुस गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना पुलिस एवं वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने किसी तरह मगरमच्छ को पकड़ा। इसके बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

चारपाई के नीचे था छुपा

गांव भमोरा से एक किमी की दूरी पर किच्छा नदी बहती है, जिसमें मगरमच्छ रहते हैं। मंडे को एक मगरमच्छ पानी से बाहर आ गया और जंगल के रास्ते होते हुए भमोरा गांव में पहुंच गया। रात में वह यहां के मेघनाद पुत्र वीरपाल के घर में घुस गया। उस वक्त मेघनाद व उनकी पत्‍‌नी तारा व चार वर्षीय पुत्र आशू दलान में सो रहे थे। मगरमच्छ उनके पुत्र की चारपाई की नीचे छुप गया। सुबह होने पर झाड़ू लगाते समय तारावती की नजर बेटे की चारपाई के नीचे छिपे मगरमच्छ पर पड़ी तो उनकी चीख निकल पड़ी। शोर मचने पर परिजन एवं ग्रामीण दौड़ पड़े। कुछ ही देर में उनके घर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना शाही थाना पुलिस एवं वन विभाग को दी गई। कुछ देर में पुलिस एवं वन विभाग की टीम आ गई। जिसने ग्रामीणों की मदद से उस मगरमच्छ को पकड़ लिया, जिसे टीम अपने साथ ले गई।