50 हजार रुपये नगद ले उड़े
बुखारपुरा, पुराना शहर निवासी कमल कुमार गुप्ता की विकास भवन के सामने अग्रवाल मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। कमल ने बताया कि वह जब संडे सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि काउंटर बाहर निकला हुआ था। काफी सामान भी बाहर फैला पड़ा था। दुकान की शटर के दोनों तरफ के लॉक टूटे हुए थे। कमल ने तुरंत फोन से मामले की सूचना चौकी चौराहा चौकी इंचार्ज को दी।
'अभी पुलिस बिजी है'
चौकी इंचार्ज की तरफ से जबाव दिया गया कि चोरी हो गई है तो पुलिस क्या करे। चौकीदार क्यों नहीं रखते हो। जब कमल ने कुछ लोगों का रिफरेंस दिया तो चौकी इंचार्ज मौके पर मुआयना करने पहुंचे। कमल ने तहरीर लिखकर चौकी इंचार्ज को देनी चाहिए तो जवाब दिया गया कि तहरीर बाद में दे देना। अभी पुलिस बहुत बिजी है। साथ ही पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि बहुत चोरियां हो रही हैं। मेरा रिकॉर्ड खराब हो जाएगा। मजबूरन कमल को दुकान खोलकर अपना धंधा शुरू करना पड़ा। कमल ने बताया कि उनकी दुकान से चोर 50 हजार रुपये नगद व करीब ढाई लाख रुपये की दवाएं ले गए हैं।
पहले भी हो चुकी है चोरी
कमल ने बताया कि पिछले साल 3 अप्रैल को भी उनकी दुकान में शटर तोड़कर चोरी हुई थी। उस वक्त भी चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ किया था। तत्कालीन कोतवाली इंचार्ज राजा सिंह ने भी मौका का मुआयना किया था। उन्होंने चौकीदार रखने की बात कही थी। इस मामले की कोतवाली में तहरीर भी दी गई थी। कोतवाली से सिर्फ तहरीर की एक कॉपी पर मोहर लगाकर दे दी गई थी। इसके बाद कमल कई बार कोतवाली में एफआईआर लिखवाने के लिए भी गए लेकिन एफआईआर नहीं दर्ज की गई। उनका कहना है कि दुकान के आस-पास की दो गलियों व सामने के एटीएम में भी चौकीदार रहते हैं लेकिन इसके बावजूद चोरी की वारदात हो गई।