- स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने वर्ष 2013 के जारी किए आंकड़े

- क्राइम के मामलों में स्टेट में नौवें नंबर पर अपना शहर

BAREILLY: नेशनल कैपिटल व स्टेट कैपिटल के बीच में बसी बरेली की पहचान अब क्राइम सिटी के तौर पर होने लगी है। क्राइम के फास्ट ट्रैक पर दौड़ रही सिटी अपनी पुरानी पहचान को काफी तेजी से खो रही है। शायद यही वजह है कि यूपी में बढ़ते क्राइम सिटी की टॉप टेन लिस्ट में इसका भी नाम शुमार हो गया है। हाल में जारी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के वर्ष 2013 के आंकड़े भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं। इस सूची के मुताबिक सूबे के 75 जिलों के क्राइम रिकॉर्ड में अपना शहर नौवें पायदान पर है, जबकि आईपीसी के तहत दर्ज मामले में पहले व दूसरे स्थान पर क्रमश: लखनऊ व गाजियाबाद और तीसरे नंबर पर आगरा है।

ये हैं क्राइम की कैटगरी

क्राइम अगेंस्ट बॉडी यानी लूट, मर्डर, रेप व अपहरण के मामले हो या फिर क्राइम अगेंस्ट प्रापर्टी यानी लूट, डकैती, चोरी या चीटिंग सभी में बरेली टॉप टेन की सूची में शामिल है। आईपीसी हो या लोकल लॉ एंड स्पेशल एक्ट के मामलों में भी इसका नंबर प्रदेश के अन्य जिलों से काफी आगे है। आइए बताते हैं कि बरेली का क्राइम के मामले में प्रदेश में क्या है रिकार्ड।

एक साल में 31.22 परसेंट की हुई बढ़ोत्तरी

स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले पांच सालों में (2009 से 2013) आईपीसी के तहत दर्ज आपराधिक मामलों में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वर्ष 2009 में जहां सिर्फ 4728 केस रजिस्टर्ड किए गए थे, वहीं वर्ष 2013 में यह आंकड़ा डेढ़ गुने के करीब 6860 पर पहुंच गया, जबकि वर्ष 2012 में सिर्फ 5228 मामले ही दर्ज किए गए थे। वर्ष 2012 की अपेक्षा 2013 में आपराधिक मामलों में 31.22 परसेंट की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं अगर लोकल लॉ एंड स्पेशल एक्ट (एलएल एंड एसए ) की बात करें तो वर्ष ख्0क्ख् के सापेक्ष वर्ष ख्0क्फ् में ब्.9भ् परसेंट की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष ख्0क्ख् में जहां फ्ख्म्क्क् केस एलएल एंड एसए के तहत केस दर्ज हुए थे, जो वष्र्1ा ख्0क्फ् में बढ़कर फ्ब्ख्ख्म् हो गए।

बरेली पांच साल में आईपीसी के तहत दर्ज मामले

वर्ष केस

ख्009 ब्7ख्8

ख्0क्0 ब्ख्77

ख्0क्क् भ्0क्0

ख्0क्ख् भ्ख्ख्8

ख्0क्फ् म्8म्0

बरेली पांच साल के लोकल लॉ एंड स्पेशल एक्ट के दर्ज मामले

वर्ष केस

ख्009 ब्7फ्भ्भ्

ख्0क्0 भ्0भ्9ब्

ख्0क्क् भ्फ्भ्ख्भ्

ख्0क्ख् फ्ख्म्क्क्

ख्0क्फ् फ्ब्ख्ख्म्

मर्डर, रेप व अपहरण में भी पीछे नहीं

मर्डर, अटेंप्ट टू मर्डर, रेप, वूमेन एंड ग‌र्ल्स किडनैपिंग या फिर अन्य कोई मामला हो सभी में बरेली यूपी में टॉप लिस्ट में शामिल है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में वर्ष ख्0क्फ् में क्राइम अगेंस्ट बॉडी के कुल क्क्7ख् मामले दर्ज किए गए। इनमें सबसे ज्यादा ख्9क् मामले वूमेन व ग‌र्ल्स की किडनेपिंग व एबडक्शन के हैं। इस मामले में सूबे में बरेली तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा पूरे यूपी में मर्डर में क्0वें, डॉवरी डेथ में क्भ्वें, अटेंप्ट टू मर्डर में भ्वें, रेप में म्वें, व दंगे के मामले में नौवें नंबर पर है। अगर पूरे यूपी की बात करें तो मर्डर के 87 परसेंट केसेज में मोटिव अलग-अलग रहा है।

वर्ष ख्0क्फ्

बरेली में आईपीसी के तहत दर्ज क्राइम अगेंस्ट बॉडी के केस

- क्क्ब् मामले मर्डर के दर्ज हुए

- क्म्ख् मामले अटेंप्ट टू मर्डर के दर्ज हुए

- क्भ् डॉवरी डेथ के केस दर्ज

- 8ब् मामले रेप के दर्ज हुए

- ख्9क् किडनैपिंग के मामले दर्ज (वूमेन एंड ग‌र्ल्स )

- ख् रैंसम के मामले दर्ज हुए

- फ्म् अदर्स मामले दर्ज हुए

- क्म्फ् मामले दंगे के दर्ज हुए

- ख्ख्8 हर्ट एंड ग्रिवीयस हर्ट के मामले दर्ज हुए

जमकर चोर लगा रहे हैं सेंध

वहीं लूट, डकैती व चोरी की वारदातों की बात करें तो इसमें भी बरेली काफी आगे हैं। बदमाश यहां लगातार अपना आतंक मचाए हुए हैं। स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों की मानें तो क्राइम अगेंस्ट प्रापर्टी के वर्ष ख्0क्फ् में बरेली में कुल क्क्7ख् केस रजिस्टर किए गए। यूपी पुलिस के 7म् जिलों में इसका नंबर क्ख्वें पायदान पर है। सबसे ज्यादा यहां अगर किसी का आंतक रहा है तो वो चोरों का है। क्योंकि चोरी के कुल 77फ् मामले दर्ज किए थे। चोरी के मामले में बरेली यूपी में क्ख्वें नंबर पर है। बरेली की बात करें तो बदमाशों ने पब्लिक को कुल ब्,फ्8,भ्ख्,8ख्8 रुपयों के माल की चपत लगायी जिसमें से पुलिस सिर्फ ख्,म्क्,ख्8,ख्म्क् रुपये का ही सामान रिकवर कर सकी।

वर्ष ख्0क्फ् में आईपीसी के तहत दर्ज क्राइम अगेंस्ट प्रापर्टी के केस

डकैती रॉबरी बरगलरी थेफ्ट चीटिंग क्रिमिनल ब्रीच आफ ट्रस्ट

फ् 80 क्ब्क् 77फ् ब्ब्ख् क्ख्8

अवैध असलहों का अड्डा बना बरेली

बरेली आए दिन मर्डर व लूट की वारदातें सामने आती हैं। जिसमें ज्यादातर में तमंचे का यूज किया जाता है। स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़े भी इसकी पुष्टि करते हैं। क्योंकि आ‌र्म्स एक्ट के मामले में बरेली यूपी में भ्वें नंबर पर है। इसके अलावा जुआरियों व अवैध शराब की सप्लाई करने वालों का भी बोलबाला रहा है। गैंबलिंग के तहत दर्ज किए गए मामलों में बरेली ब्वें नंबर पर है। जबकि एक्साइज एक्ट में 7वें और एनडीपीएस एक्ट में 9वें नंबर पर है। ये सभी नंबर बरेली को यूपी में टाप टेन में पहुंचाते हैं।

वर्ष ख्0क्फ् में लोक लाॅ एंड स्पेशल एक्ट के तहत दर्ज केस

आ‌र्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट गैंबलिंग एक्ट एक्साइज एक्ट

म्7म् क्ख्9 ख्8फ् 708