स्कीम का दिन और टाइम तय

एसपी सिटी शिवसागर सिंह ने बताया मास्टर प्लान को आठ स्कीम के तहत बांटा गया है। स्कीम को अंग्रेजी के अक्षर ए,बी,सी,डी से लेकर एच तक का नाम दिया गया है। सभी स्कीम को अलग-अलग डे व टाइम पर चलाया जाएगा। हर स्कीम के लिए एक टाइम निर्धारित होगा। जैसे अगर स्कीम ए को लागू करना है तो उसके लिए दो घंटे का टाइम निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए सभी पुलिस स्टेशन, चौकी व अन्य पुलिस पिकेट पर आदेश की एक कॉपी भेजी जाएगी। स्कीम की जानकारी पुलिस स्टेशन व चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्यूआरटी, चीता मोबाइल व रक्षक में तैनात पुलिसकर्मियों के पास भी होगी।

इस मास्टर प्लान को डीएम व एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी ने तैयार किया है।

कंट्रोल रूम से चलेगा मैसेज

किस स्कीम को किस दिन और किस टाइम लागू कराना है इसके लिए कंट्रोल रूम में मेसेज दिया जाएगा। कंट्रोल रूम से मेसेज वायरलेस पर फ्लैश किया जाएगा। मैसेज फ्लैश होते ही सभी थाना क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से स्कीम के तहत अभियान चालू हो जाएगा। अभियान में कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई भी की जाएगी। वाहन चैकिंग के दौरान पिकेट लगाई जाएंगी और सभी बाइक व कार के कागज, ड्राइविंग लाइसेंस चेक किए जाएंंगे। साइबर कैफे की चैकिंग के दौरान अगर साइबर कैफे संचालक द्वारा अगर कोई लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हर जगह संदिग्धों पर नजर

रेलवे स्टेशन, बस स्टाप व भीड़-भाड़ वाले एरिया की चैकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। होटल ढाबों की चैकिंग के दौरान भी संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जाएगी। धार्मिक स्थल की चैकिंग के लिए आसपास के माहौल व वहां धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी। पार्किंग स्थल व गैराज में चैकिंग के दौरान देखा जाएगा कि कहीं वहां कोई संदिग्ध या चोरी की बाइक तो नहीं खड़ी है। पार्किंग व गैराज ओनर से सभी गाडिय़ों के कागज दिखाने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा बैंक के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जाएगी। यही नहीं पैसे जमा या निकाल कर ले जाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।

कफ्र्यू हटते ही बढ़ा क्राइम

कफ्र्यू के दौरान शहर में अपराध न के बराबर ही रहा तथा पुलिस भी लॉ एंड आर्डर को मेनटेन करने में लगी रही। जैसे ही कफ्र्यू समाप्त हुआ वैसे ही शहर में आपराधिक वारदातें फिर से शुरू हो गई। बदमाशों ने एक के बाद एक लूट व चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। इसके अलावा कार का शीशा तोड़कर भी बैग उड़ाने की कई वारदातें हुई। कुछ एक मर्डर की घटनाएं भी सामने आई।

स्कीम की एबीसीडी

वाहन चैकिंग, स्पेशली टू व्हीलर्स पर विशेष नजर

होटल और ढाबों की चैकिंग का अभियान

शराब की दुकानों पर चलेगा डंडा

रेलवे स्टेशन, बस स्टाप व भीड़़ वाले एरिया पर नजर

सभी धार्मिक स्थलों की पड़ताल

शहर के सभी साइबर कैफे की जांच

सभी पार्किंग स्थल व गैराज की चैकिंग

बैंक व उसके आसपास की चैकिंग