-पांच सदस्यीय कमेटी करेगी नई विंग का चयन

-काम में लापरवाही बरतने पर लिया गया फैसला

BAREILLY: बड़ी वारदातों के खुलासा न होने और लापरवाही की शिकायतें मिलने पर एसएसपी ने क्राइम ब्रांच की पूरी इंटेलीजेंस विंग को भंग कर दिया है। इसमें तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। नई विंग के गठन के लिए एक कमेटी बनाई है।

दो एसआई व 9 कांस्टेबल थे तैनात

क्राइम ब्रांच की इंटेलीजेंस विंग किसी भी बड़ी वारदात की जांच के लिए मौके पर जाती है। इस विंग में दो एसआई और 9 कांस्टेबल तैनात थे, लेकिन काफी समय से टीम कोई खास काम नहीं कर रही थी, इसी वजह से एसएसपी ने पूरी विंग को भंग कर दिया। हालांकि विंग को भंग करने की असली वजह कोई भी अधिकारी नहीं बता रहे हैं।

ये हैं कमेटी के मेंबर

विंग में नई पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए कमेटी गठित की गई। कमेटी में एसपी क्राइम डॉ। एसपी सिंह, एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी हेमंत कुटियाल, सीओ क्राइम अरुण कुमार सिंह और एसएसपी के रीडर हरेंद्र सिंह को रखा गया है।