-गर्मी के दिनों में होता है सबसे ज्यादा क्राइम

-चैन स्नेचिंग व लूट की बढ़ जाती हैं वारदातें

-एसपी सिटी ने की चौकी इंचार्ज के साथ मीटिंग

BAREILLY: गर्मी बढ़ते ही स्ट्रीट क्राइम भी बढ़ना स्टार्ट हो गया है। स्ट्रीट क्राइम रोकना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। लोगों को भी इसके लिए रोड पर चलते वक्त काफी अलर्ट रहना होगा। खासकर महिलाओं को, क्योंकि वे चेन व कुंडल पहनकर चलती हैं और बदमाश इन्हीं को सबसे ज्यादा टारगेट करते हैं। एसपी सिटी का कहना है कि स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए चौकी इंचार्ज के साथ मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

लास्ट ईयर हुई थीं ताबड़तोड़ वारदातें

लास्ट ईयर के तीन महीने मई, जून और जुलाई के ही आंकड़ों पर गौर करें तो करीब फ्0 स्नैचिंग की घटनाएं सामने आई। कई बार तो एक दिन में दो-दो स्नैचिंग की घटनाएं हुई। सबसे ज्यादा वारदातें प्रेमनगर एरिया में हुई थीं। बारादरी व सुभाषनगर में कुंडल छीनते वक्त दो महिलाएं बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल भी हो गई थीं।

गर्मी में स्ट्रीट क्राइम की वजह

गर्मी में स्ट्रीट क्राइम बढ़ने की मेन वजह अधिक से अधिक संख्या में लोगों का घरों से बाहर निकलना है। इसके अलावा सर्दी में लोगों का मैक्सिमम शरीर कपड़ों से ढ़का रहता है। गर्मी में ऐसे कपड़े पहने जाते, जिससे गले की चेन व कान में पहने कुंडल को बदमाश आसानी से देख लेते हैं। इसके अलावा उन्हें स्नैच करने में भी आसानी रहती है। यही नहीं बदमाशों को ड्रेस चेंज करने भी आसानी रहती है। प्रेमनगर में ऐसा ही एक स्नेचर पकड़ा गया था जो अपने साथ कई शर्ट रखता था और वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ दूरी पर वह शर्ट चेंज कर लेता था। इससे वह आसानी से पकड़ा भी नहीं जाता था।

क्राइम रोकने के लिए थ्री लेवल की प्लानिंग

गर्मियों के दिनों में सिटी में सबसे ज्यादा क्राइम होता है। एसपी सिटी के द्वारा तीन साल के क्राइम के आंकलन में भी ये निकलकर सामने आया। तीन साल का रिकार्ड कहता है कि अप्रैल, मई और जून में ही सबसे ज्यादा क्राइम की वारदातें हुई हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा स्नैचिंग व लूट की वारदातें हुई हैं। इन पर लगाम कसने के लिए एसपी सिटी ने थ्री लेवल की प्लानिंग की है। इसके तहत थर्सडे को एसपी सिटी ने सभी चौकी इंचार्ज के साथ मीटिंग की। मीटिंग में चौकी इंचार्ज को ज्यादा से ज्यादा क्राइम कंट्रोल करने के निर्देश दिए हैं।

नाइट में जोनल अधिकारी करेंगे डयूटी

फ‌र्स्ट लेवल में रात में क् बजे से भ् बजे तक होने वाले क्राइम पर रोक लगाने की प्लानिंग की गई है। इसके तहत सिटी को तीन जोन में बांटा गया है। जोनल अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं। जोनल अधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे। ये अधिकारी रात में गश्त करेंगे और डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की भी चेकिंग करेंगे। सेकेंड लेवल के तहत शाम म् बजे से रात 9 बजे तक होने वाले क्राइम पर लगाम लगाना है। इसके तहत चौकी इंचार्ज को शाम के वक्त शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर लगाम लगाना होगा।

सबसे अहम स्ट्रीट क्राइम रोकना

सबसे अहम थर्ड लेवल को रखा गया है, क्योंकि इस दौरान ही सबसे ज्यादा स्ट्रीट क्राइम जैसे चेन स्नैचिंग, कुंडल स्नैचिंग, बैग छीनना व ईवटीजिंग की घटनाएं होती हैं। ये सब दोपहर में क् बजे से शाम भ् बजे तक होता है। इस पर लगाम कसने के लिए सभी थानों में नून ऑफिसर बनाए गए हैं। इसके तहत एक एसआई थाना एरिया में गश्त कर क्रिमिनल्स पर लगाम कसेगा।

गर्मी में क्राइम का ग्राफ ज्यादा बढ़ जाता है। स्ट्रीट क्राइम भी काफी बढ़ता है। थ्री लेवल की प्लानिंग की गई है। सभी चौकी इंचार्ज के साथ मीटिंग कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली