BAREILLY: ताबड़तोड़ क्राइम की वारदातों से बरेलियंस परेशान हो गए हैं। कई संगठनों ने एसएसपी से सिक्योरिटी को लेकर चिंता जाहिर की है। मंडे को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एसएसपी से क्राइम कंट्रोल करने और वारदातों का खुलासा करने की मांग की। ट्रिपल मर्डर के आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
ऑफिसेस में तैनात पुलिसकर्मियों की लगाई नाइट ड्यूटी
एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने फोर्स की कमी को पूरा करने के लिए ऑफिसेस में तैनात पुलिसकर्मियों को नाइट में एक्स्ट्रा ड्यूटी करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जगह-जगह तैनात सिक्योरिटी गार्डो को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने जल्द से जल्द जमा लाइसेंसी हथियारों को भी वापस करने की बात कही है।