-दुकान के टेरिस पर लगा कैमरा हो गया चोरी
BAREILLY: चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं, लेकिन सिविल लाइंस में बिल्कुल इसके उल्टा हुआ। चोर तो कैमरे में कैद नहीं हुआ बल्कि दुकान की टेरिस पर लगे कैमरे को ही अपनी कैद में ले लिया। दुकान मालिक ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
चोरी से बचाने के लिए लगाया था कैमरा
कमल टॉकिज के पास हार्टमैन निवासी जावेद की डेहली गारमेंट नाम से शॉप है। उन्होंने दुकान के टेरिस पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। फ्राइडे रात में वह दुकान बंद कर घर गए थे। सैटरडे सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो देखा की एलसीडी में सीसीटीवी कैमरे की पिक्चर रुकी हुई है। जब उन्होंने टेरिस पर जाकर देखा तो पाया कि वहां लगा सीसीटीवी कैमरा ही गायब है। कैमरे की फुटेज देखी तो पाया कि कैमरा सुबह साढ़े म् बजे तक चलता रहा उसके बाद अचानक बंद हो गया। फुटेज में एक शख्स दुकान के सामने से गुजरता हुआ दिख रहा है। वह जमीन से कुछ उठा भी रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है कि कोई छत पर चढ़ रहा हो। जावेद ने कैमरे की कीमत क्ख् हजार रुपए बताई है।