BAREILLY: बरेली पुलिस ने वेडनसडे को सुभाषनगर में हत्या व बारादरी में हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सुभाषनगर में 7 मार्च को रोहित उर्फ सोनू की हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी बीटेक स्टूडेंट अमनजीत को पुलिस ने वेडनसडे सुबह आंवला बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। अमनजीत शाहजहांपुर रोड स्थित प्राइवेट कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। बता दें कि शांति विहार निवासी फौजी नरेंद्र सिंह व रिटायर्ड फौजी केके पाठक के बीच प्रापर्टी का विवाद चल रहा था। 7 मार्च को दोनों के बीच हुए झगड़े में सोनू बीच-बचाव करने गया था। इसी दौरान नरेन्द्र उसका बेटा व साला हथियार लेकर आ गए। गुस्से में नरेन्द्र ने सोनू के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
बदला लेने के लिए मारी थी बीजेपी नेता को गोली
बारादरी में क्0 मार्च की शाम व्यापारी व बीजेपी नेता विवेक अग्रवाल को रिंकू ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए गोली मारी थी। इस बात का खुलासा रिंकू ने पुलिस के सामने किया। वेडनसडे को पुलिस ने रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। रिंकू ने बताया कि वह विवेक के पास रुपए जमा करता था। चार साल पहले उसे क्000 रुपए की जरूरत पड़ी थी, लेकिन विवेक ने देने से मना कर दिया था। यही नहीं विवेक ने अपने कुछ साथियों के सामने उसके पिता को बुलाकर उसकी बेइज्जती की थी। इसी का बदला वह लेना चाहता था। मंडे को उसने अपने दो दोस्तों के साथ शराब पी और फिर दुकान पर पहुंच गया। वह विवेक के पैर में गोली मारना चाहता था, लेकिन हाथापाई के दौरान गोली कमर में लग गई।