टीम इंडिया के फार्मर कैप्टन अजीत वाडेकर टीम की परफारमेंस से नाखुश लेकिन नाउम्मीद नहीं
i exclusive
abhisheksingh@inext.co.in
BAREILLY: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर, पूर्व कोच और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित वेटरन क्रिकेटर अजीत वाडेकर वर्तमान भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन से नाखुश तो हैं लेकिन नाउम्मीद नहीं। वे इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं और इंडियन टीम की पूर्व सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। वे फ्7 टेस्ट और ख् वनडे मैच खेल चुके हैं। अपने जमाने में धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर अजीत वाडेकर का मानना है कि युवा खिलाडि़यों से लैस वर्तमान भारतीय टीम जोश से लबरेज है। पिच पर जहां धमाल मचा सकती है तो ग्राउंड पर अपनी चुस्त फील्डिंग का मुजाहिरा कर सकती है। सबसे ज्यादा जिस पर ध्यान देने की जरूरत है वह है बॉलिंग। बता दें कि अजीत वाडेकर सेंट्रल जोन विकलांग क्रिकेट ट्रूर्नामेंट का इनॉग्रेशन करने बरेली पहुंचे थे।
खराब प्रदर्शन पर चांसेज कायम
अजीत वाडेकर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन के बावजूद वर्ल्ड कप में उसका दोबारा जीतने की चांसेज बरकरार हैं। उन्होंने बताया कि हालिया प्रदर्शन ने टीम की कमियों को उजागर किया है। बस उनको दूर कर टीम को मजबूत करने की जरूरत है। खराब प्रदर्शन के बावजूद हमारे प्लेयर्स फॉर्म में हैं। विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा खूब रन बटोर रहे हैं। अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में वर्ल्ड कप में टीम के खेल में निखार आएगा।
युवा जोश दिलाएगी जीत
इस वक्त इंडियन टीम में सभी खिलाड़ी युवा हैं। अजीत वाडेकर मानते हैं युवा टीम का जोश ही हमें वर्ल्ड कप में जीत दिलाएगा। युवा टीम रन बटोरने में काफी तेज है। यही नही चुस्त फिल्डिंग में हमारी टीम का कोई मुकाबला नहीं है। वन डे मैचेज में इन्हीं क्वालिटी की तो जरूरत होती है। टेस्ट मैचेज की रणनीति अलग होती है। लेकिन हमारी टीम वन डे मैचेज में खेलेन की रणनीति में माहिर है।
बॉलिंग में लानी होगी धार
अजीत वाडेकर का कंसर्न केवल टीम की बॉलिंग को लेकर है। उनका मानना है कि वर्ल्ड कप को दोबारा जीतने के चांसेज ज्यादा हैं। बस बॉलिंग में धार लानी होगी। उन्होंने बताया कि टीम के पास प्रैक्टिस के लिए काफी टाइम है। उसे सबसे ज्यादा बॉलिंग को लेकर मेहनत करने की जरूरत है। लाइन व लेंथ की कमियों को दूर कर बॉलिंग पक्ष को भी मजबूत किया जा सकता है।