-स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में विकलांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

BAREILLY: स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सैटरडे से शुरू हुए सेंट्रल जोन विकलांग क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी और एमपी की टीम ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की। हालांकि खेले गए और मैच में एमपी और यूपी की टीम को हार मिली। मैच के दौरान विकलांग खिलाडि़यों का प्रदर्शन देखने लायक था। सभी खिलाड़ी जोश से लबरेज दिखे। आम क्रिकेटरों की तरह ही इन्होंने खेल में जौहर दिखाए। इससे पहले टूर्नामेंट का इनॉग्रेशन इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन अजीत वाडेकर ने किया। एसोसिएशन के सेक्रेट्री मनोज कुमार पटेल, ओपी कोहली समेत कइयों ने उनका स्वागत किया।

विदर्भ दो मैच जीतकर सबसे मजबूत

लीग का पहला मैच यूपी और एमपी के बीच खेला गया। यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित क्ख् ओवर में भ् विकेट गवांकर 8भ् रन बनाए। बिजेंद्र सिंह ने सर्वाधिक ख्7 और धर्मेश ने क्ख् रनों का योगदान दिया। एमपी की तरफ से महेंद्र और संजय ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष का पीछा करते हुए एमपी की टीम क्क्.ब् ओवर में 77 रन पर सिमट गई। यूपी की तरफ से बिजेंद्र सिंह ने शानदार बॉलिंग करते हुए भ् विकेट झटके। दूसरा मैच एमपी और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। एमपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर क्ख्म् रन बनाए। शिवप्रकाश ने नाबाद फ्9 रनों का योगदान दिया जबकि संजय पाल ने ख्7 रन बनाए। छत्तीसगढ़ के लिए राजा ने ब् विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम भ्ख् रन पर ही सिमट गई। एमपी की तरफ से महेंद्र ने फ् विकेट लिए। इसके बाद यूपी और विदर्भ के बीच मैच खेला गया। जिसमें यूपी ने पहले भ्9 रन बनाए। बदले में विदर्भ ने सात ओवर में ही भ् विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी मैच में विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को मात दी।