-टॉस जीतकर जोया ने आरसीसी को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया
BAREILLY: कमलकांत बेलवाल की शानदार पारी की बदौलत आईके जोया ने बरेली क्रिकेट लीग पर कब्जा जमाया। थर्सडे को आरसीसी के साथ फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर जोया ने आरसीसी को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। आरसीसी ने निर्धारित ब्0 ओवर में क्भ्म् रन बनाकर आउट हो गई। मोहम्मद इमरान ने सबसे ज्यादा ब्7 रनों का योगदान दिया। जबकि जोया की तरफ से मनजीत सिंह और सैफुद्दीन ने फ्-फ् विकेट झटके। कलकांत ने शानदार ख् कैच भ्ाी लपके।
ओपनिंग के बाद लड़खड़ाई पारी
जवाब में जोया की ओपनिंग जोड़ी की शुरुआत सधी हुई रही। दोनों ने ब्क् रनों की पार्टनरशिप खेली। अमित के क्ब् रन पर आउट होने के बाद दिलप्रीत और सैफुद्दीन भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। दिलप्रीत ने ख् और सैफुद्दीन ने 7 रन बनाए। इसके बाद कमलकांत ने पारी को संभाला और 9 चौके और ख् छक्कों की बदौलत 90 रनों की लंबी पारी खेली। उन्हें शानदार पारी और फिल्डिंग की बदौलत मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया। इनके अलावा बेस्ट बॉलर मनीष सिंह, मैन ऑफ दी सीरिज मनीष सिंह, बैट्समैन आकाश कुमार को नवाजा गया। बरेली क्रिकेट एसोएिशन के प्रेसीडेंट सरफराज वली खां और सेक्रेट्री सीताराम ने खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। इस ऑकेजन पर डीके कपूर, राजू गुलाटी, शहजाद अली, ओपी कोहली समेत कई मौजूद रहे।