बरेली(ब्यूरे)। कैंट रोड स्थित अक्षर विहार पार्क में अगर आप अपनों के साथ चिल करने जा रहे हैैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि यहां पब्लिक सेफ्टी को ताक पर रखा जा रहा है। तीन करोड़ की लागत से पिछले वर्ष इस पार्क का रेनोवेशन किया गया था। इसके बाद भी मजबूत बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं कराया जा सका, यही कारण है कि कुछ दिनों पहले यहां की बाउंड्री वॉल बारिश के दौरान भर भराकर गिर गई थी। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन, अब भी बाउंड्री वॉल में कई जगह पर दरारें पड़ी हुई हैैं। पार्क में सैैंकड़ों लोग रोजाना आते हैैं, ऐसे में कभी भी इसके गिरने से बड़ी घटना हो सकती है, लेकिन, जिम्मेदार इस पर आंखें मंूदे हुए हैैं।

नौ अक्टूबर की रात गिरी थी दीवार
पार्क संचालक ने बताया कि बरेली स्मार्ट सिटी लिंिमटेड द्वारा सडक़ चौड़ीकरण व नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पार्क के चर्च गेट वाले रास्ते पर भी खोदाई की गई थी। नाला खोदाई दीवार के नजदीक होने के कारण दीवार में दरार आ गई थी। जिससे नौ अक्टूबर की रात बारिश में दीवार गिर गई थी। शिकायत करने पर निगम के अधिकारी निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद जल्द ही संबंधित ठेकेदार से दीवार दोबारा बनवाने की बात कही थी। पार्क की बाउंड्री खोदाई के कारण कमजोर हो चुकी है।

लापरवाही की इंतेहा
अक्षर विहार पार्क में जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि यहां सैकड़ों की संख्या में पब्लिक रोजाना आती हैै। पार्क में जहां झूले लगाए गए हैैं, उसी के पास वाली दीवार बारिश में ढह चुकी है। यहां रोजाना सैैकड़ों बच्चे आते हैैं। ऐसे में जिम्मेदारों की अनदेखी किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। इससे सटी बाउंड्री में अब भी दरार पड़ी हुई हैैं, जिसके गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

जिम्मेदार ने मंूदीं आखें
पार्क मे अनहोनी न हो पाए इसके लिए दरकी हुई दीवार पर चेतावनी लगानी चाहिए थी। जिससे बच्चे या फिर पार्क में घूमने आने वाले इस दीवार के आसपास न जा सकें। लेकिन, जिम्मेदारों ने इसे लगाने उचित नहीं समझा। बता दें कि इस पार्क का रेनोवेशन पिछले वर्ष तीन करोड़ की लागत से किया गया था। उसके बाद भी स्मार्ट सिटी की खोदाई में इनकी नींव हिल गई। साथ ही पार्क की बाउंड्री के पोल में भी दरार आ चुकी है। बता दें कि स्मार्ट सिटी द्वारा करोड़ों की लागत से शहर के विभिन्न मार्गो को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है।

वर्जन
अक्षर विहार की बाउंड्री वॉल नाला निर्माण कार्य के दौरान गिर गई होगी, इसको बनवा दिया जाएगा। वहीं दरकी हुई बाउंड्री वॉल को गिरवाकर, नई बनवाई जाएगी।
-भूपेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक, बीएससीएल