गार्ड घर आ गया

एटीएम बारादरी पुलिस स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर पुरानी मस्जिद के पास श्यामगंज मार्केट में स्थित है। एटीएम श्यामगंज ब्रांच का है। एसबीआई एटीएम मैनेजर एसके अग्रवाल ने बताया कि 22 जुलाई को दिन में एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड अनिल कुमार सक्सेना की ड्यूटी थी। शाम को दूसरे सिक्योरिटी गार्ड नूर ए इस्लाम के ड्यूटी पर आने के बाद अनिल घर वापस चला गया था। उसी रात दंगा होने से कफ्र्यू लगा दिया गया। इसी वजह से नूर ए इस्लाम भी घर वापस आ गया था।

ताले नहीं लगे थे

एटीएम मैनेजर ने सभी एटीएम के शटर गिराने के निर्देश दिए लेकिन ताले नहीं लगवाए जा सके। सिक्योरिटी गार्ड अनिल ने बताया कि वह 23 जुलाई को ड्यूटी के लिए एटीएम जा रहा था लेकिन कफ्र्यू की वजह से पुलिस ने उसे लौटा दिया। जब वह कफ्र्यू खुलने पर 31 जुलाई को एटीएम खोलने आया तो देखा कि एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई है। उसने तुरंत इसकी सूचना अपनी सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर एसपी सिंह को दी। एसपी सिंह ने मामले की सूचना एटीएम मैनेजर को दी।

हटाया जा सकता है ATM  

एसके अग्रवाल ने बताया कि इस एटीएम में चोरी की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले चोर एटीएम के अंदर लगी बैट्री चुराकर ले गये थे। इसकी एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी, पर कोई पकड़ा नहीं गया था। उनका कहना है कि बार-बार चोरी होने के चलते विचार किया जा रहा है कि अब जल्द से जल्द यहां से एटीएम को हटा लिया जाएगा।

रकम नहीं है गायब

मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। वेडनसडे सुबह पुलिस व एटीएम मैनेजर, गार्ड व अन्य कर्मचारी एटीएम पर पहुंचे और जांच की। जांच में सामने आया कि एटीएम में लगा सीपीयू गायब है लेकिन एटीएम से पैसे नहीं चुराए गए हैं। एटीएम मैनेजर एसके अग्रवाल का कहना है कि सीपीयू को किसी कंप्यूटर जानकार ने ही चुराया होगा। वहीं पुलिस को आशंका है कि किसी ने कफ्र्यू के सन्नाटे का फायदा उठाकर रात में वारदात को अंजाम दिया होगा।