5 परसेंट ने छोड़ी यूपीसीपीएमटी
BAREILLY: मंडे को कंडक्ट किए गए यूपीसीपीएमटी एग्जाम शांतिपूर्ण निपट गया। जोनल कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि एग्जाम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कंप्लेन नहीं आई। सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम में बैठने का अवसर मिला। सिटी के क्0 सेंटर्स पर एग्जाम कंडक्ट कराया गया। जिन पर करीब भ्,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा रखा था। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि करीब भ् परसेंट स्टूडेंट्स एग्जाम में अपीयर नहीं हुए।
छात्रों को रोका तो अभिभावक भड़के
यूपीसीपीएमटी में सब कुछ तो अच्छे से निपट गया लेकिन अंतिम में जरा सी देरी पर स्टूडेंट्स के अभिभावक भड़क गए। बीसीबी के बीबीए व बीसीए डिपार्टमेंट में भी सेंटर बनाया गया था। क्ख् बजे एग्जाम खत्म हो गया। लेकिन स्टूडेंट्स को बाहर जाने से रोक दिया गया। दरअसल नियमों के अनुसार सभी स्टूडेंट द्वारा जमा की गई कॉपियों की काउंटिंग पूरी करने के बाद अटेंडेंस शीट के साथ मिलान नहीं हो जाता तब तक स्टूडेंट को सेंटर से बाहर नहीं जाने दिया जाता। इसलिए स्टूडेंट को तब तक के लिए रोक लिया गया। लेकिन अभिभावक इस बात पर भड़क गए और उन्होंने हंगामा कर दिया। कर्मचारियों ने उन्हें समझाया लेकिन वे नहीं मानें। आखिरकार जब काउंटिंग पूरी हुई तब स्टूडेंट्स को जाने दिया गया और अभिभावक शांत हुए।