बरेली (ब्यूरो)। जिले में बरेली में गोतस्करों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की लापरवाही, दायित्वों का निवर्हन न करने और शिथिलता बरतने के चलते तस्कर बिना किसी खौफ के गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार की देर रात जिले में दो स्थानों पर तस्कर गोवंशीय पशुओं का वध कर मांस लेकर फरार हो गए। सुबह घटनाओं की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने गोरक्षकों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। बाद में पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को गड्ढा खोदवाकर दबवाया और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर ली। इसके बाद ही आक्रोशित लोगों ने हंगामा शांत किया।

छह पशुओं के अवशेष मिले
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव पब्लिक स्कूल के पास स्थित हरिनगर कॉलोनी के सामने कैंट के फायरिंग एरिया बीड़ के जंगल में शुक्रवार की रात गोतस्करों ने छह सात गोवंशीय पशुओं का वध कर डाला। उसके बाद वे मांस लेकर वहां से चंपत हो गए। शनिवार की सुबह सूचना मिलते ही गोरक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य हिमांशु पटेल, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील पटेल, आरएसएस के खंड व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कनौजिया व अरविंद आदि तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। गोरक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य हिमांशु पटेल ने बताया कि गोकशी की सूचना मिलने के बाद जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो एक युवक गोवंशीय पशुओं के अवशेष इक_ा कर रहा था। उन्हें देखकर वह कुछ अवशेष लेकर बिना नंबर की बाइक से वहां से भाग लिया। इस पर गोरक्षकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसको लेकर हंगामा प्रारंभ कर दिया। गोकशी और उसके बाद हंगामा होने की सूचना मिलते ही बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दे कर कार्यकर्ताओं को शांत करवाया। बाद में जेसीबी से गड्ढा खोदवा कर अवशेषों को दबवाने के बाद अज्ञात के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर ली गई।

गश्त न करने का आरोप
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां पर गोकशी की उन्हें कई बार सूचना मिली, जिस पर संबंधित थाना पुलिस को जानकारी भी दी गई। लेकिन पुलिस इतनी लापरवाह है कि न तो आज तक कोई कार्रवाई की गई, न ही रात में गश्त करती है। इससे गोतस्करों के हौसले बुलंद हैंै। और वे लगातार गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

भोजीपुरा में फिर गोकशी
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर में गोकशी की घटना के चार दिन बाद शुक्रवार की देर रात गांव धंघोरा-धंघोरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास गोकशी की घटना का अंजाम दिया। शनिवार की सुबह गोवंश के अवशेष मिलने पर हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद महासंघ के जिला संयोजक भरत सिंह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हिंदूवादी नेताओं को शांत कराकर कार्रवाई की आश्वासन दिया। पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को मिट्टी में दबवाकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बोले अधिकारी
बिथरी चैनपुर और भोजीपुरा में गोकशी की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गोतस्करों की तलाश शुरू कर दी है। भोजीपुरा के गांव अंबरपुर में छह दिसंबर हो हुई गोकशी की घटना में पांच गोतस्करों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
अखिलेश कुमार चौरसिया, एसएसपी