- दो नये रुम बनाए गए, वहीं वैक्सीन कैरियर भी बरेली पहुंचे
- तैयारियों की समीक्षा कर शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
बरेली : नये साल पर कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज होगा इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। थर्सडे को अपर निदेशक (स्वास्थ्य) कार्यालय प्रांगण में बने वेयर हाउस में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष ऑटो डिसेबल (एडी) सिरिंज बांटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बरेली और मुरादाबाद मंडल के कुल नौ जिलों में सिरिंज बंटनी हैं। इनमें बरेली जिले के लिए सबसे ज्यादा करीब 10 लाख और अमरोहा के लिए सबसे कम चार लाख सिरिंज आई हैं। एडी हेल्थ ऑफिस में बने वेयर हाउस से थर्सडे को रामपुर के लिए एडी सिरिंज लोड कराई गईं। बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, की सप्लाई पूरी हो चुकी है। वहीं, बिजनौर, पीलीभीत, संभल और मुरादाबाद में सिरिंज की सप्लाई पूरी होना बाकी है।
किस जिले के लिए कितनी सिरिंज
बरेली-10 लाख, शाहजहांपुर-6.94 लाख, बदायूं-सात लाख, पीलीभीत-4.65 लाख, मुरादाबाद-6.65 लाख, बिजनौर-8.24लाख, रामपुर-4.83लाख, अमरोहा-4.06 लाख, संभल-4.72 लाख
डीएम ने की समीक्षा
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर थर्सडे को डीएम नितीश कुमार ने तैयारियों को लेकर बैठक की, वहीं हेल्थ अफसरों को तय समय सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सीएमओ को आदेश दिया कि वैक्सीन को स्टोर करने के लिए जो रुम और स्टोर निर्धारित किए गए हैं वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, वहीं इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक अलग से कंट्रोल रुम बने जिससे 24 घंटे निगरानी की जा सके।
फैक्ट फाइल
- 10 लाख एडी सिरिंज विभाग को मिली
- 450 वैक्सीन करियर भी आ गए हैं
- 3 स्टोर रुम वैक्सीन रखने के लिए बने
- 100 ट्रेनर्स जिले भर में वैक्सीनेशन को लेकर दे रहे ट्रेनिंग
जोन में भेजने के लिए एडी सिरिंज मिल गई है, वहीं वितरण प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। तय समय सीमा में तैयारियां पूर्ण डीएम को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
डॉ। विनीत कुमार शुक्ला, सीएमओ