बरेली: जिला अस्पताल में अगस्त के महीने में कोरोना संक्रमण केस भले ही न के बराबर रहे। लेकिन वायरल, मलेरिया और डायरिया को लेकर माहौल काफी गर्म रहा। जुलाई महीने की तुलना में पिछले महीने दो से तीन गुना ओपीडी रही। जुलाई में जहां औसतन 500-600 मरीज जिला अस्पताल के ओपीडी में पर्चा बनवा रहे थे। वहीं अगस्त के महीने में औसतन ओपीडी 1500 के करीब रही। इस दौरान अधिकतम ओपीडी 1700 के पार पहुंची। इनमें भी सबसे ज्यादा मरीज बुखार और खांसी से जुड़े थे। खास बात कि जिस दिन बुखार के केस बढ़े, उसी दिन जिले में कोरोना जांच भी तेजी से बढ़ी। खासकर एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच कराने वाले मरीज बड़ी संख्या में जिला अस्पताल के कोविड जांच केंद्र पहुंचे। हालांकि इनमें संक्रमितों की संख्या न के बराबर रही।

खत्म नहीं हो रही लाइन

ओपीडी के आगे लगी कतार की बात करें तो सबसे लंबी लाइन फिजीशियन के बाहर लग रही है। इनमें अधिकांश केस मलेरिया, वायरल बुखार से जुड़े हैं। इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द और आंख में लालपन लिए भी लोग जांच और उपचार के लिए डाक्टर के पास पहुंच रहे हैं। इसके अलावा टीबी और चेस्ट से जुड़ी परेशानियों को लेकर भी मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।

बुखार की जांच से पहले कोरोना टेस्ट जिला अस्पताल प्रांगण में ही कोरोना जांच की व्यवस्था भी है। अगस्त महीने में फिजीशियन के पास करीब चार हजार लोग उपचार के लिए फिजीशियन के पास पहुंचे। इनमें से अधिकतर बुखार के केस थे। आंकड़े बताते हैं कि ओपीडी में जिन दिनों में फिजीशियन के यहां ज्यादा लोग जांच के लिए पहुंचे, उस दिन जिले भर में ट्रू-नेट, एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच भी ज्यादा हुईं। वजह, बुखार के हर केस में अन्य जांच के साथ कोविड जांच भी कराई गई हैं।

सतर्कता बरतने के आदेश

वहीं, प्रदेश के कुछ जिलों में फैले बुखार के मरीज बढ़ने और इनमें से कई मामलों में मौत की खबरों के बाद मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक (एडीएसआइसी) ने जिला अस्पताल में सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। सभी डाक्टरों के पास भेजे गए पत्र के मुताबिक डाक्टर बुखार से जुड़े केस में किसी तरह की लापरवाही न करें। ऐसे मामलों में कोविड समेत सभी जरूरी जांच कराई जाएं।

पिछले नौ दिनों में ओपीडी के आंकड़े

तारीख फिजीशियन ओपीडी कोविड जांच

23 अगस्त 445 225

24 अगस्त 634 552

25 अगस्त 825 616

26 अगस्त 814 598

27 अगस्त 792 445

28 अगस्त 735 413

30 अगस्त 215 103

31 अगस्त 803 549

जिला अस्पताल में मरीजों और खासकर बुखार के केसों को और भी गंभीरता से देखने के निर्देश दिए हैं। सभी को अवगत करा दिया है मरीजों की सभी जांच कराएं और रिपोर्ट के आधार पर बेहतर से बेहतर इलाज दें।

- डा.सुबोध शर्मा, मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक