बरेली(ब्यूरो)। जिले में कोविड तेजी से पांव पसारने लगा है, यह हम नहीं बल्कि सर्विलांस टीम से प्राप्त आंकड़ें कह रहे हैैं। फ्राइडे को बैैंक कर्मी, टीचर, सिचांई विभाग कर्मी, मेडिकल छात्र समेत नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस प्रकार एक्टिव केसेस की संख्या 55 हो गई है। इनमें से 45 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैैं वहीं नौ मरीज दूसरे जिले में हैैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांटेक्ट ट्रेसिंग व फोकस सैैंपलिंग पर फोकस किया जा रहा है।
09 हुए पॉजिटिव
कोविड सर्विलांस अधिकारी डॉ। अनुराग गौतम ने बताया कि आजाद नगर निवासी 34 वर्षीय शिक्षिका प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर आने-जाने से संक्रमित हुई, वहीं रोहिली टोला निवासी 28 वर्षीय बैंक कर्मी प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर आने-जाने से संक्रमित हुआ। साथ ही डेलापीर निवासी 24 वर्षीय छात्र पीलिया रोग के उपचार के लिए अस्पताल आने-जाने से संक्रमित हुआ। सिविल लाइंस निवासी 65 वर्षीय गृहिणी जो बाजार आने जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ। पवन विहार निवासी 17 वर्षीय मेडिकल छात्र में लखनऊ से बरेली आने के बाद कोविड की पुष्टि हुई। मॉडल टाउन निवासी 23 वर्षीय महिला गुरुग्राम से आने के बाद संक्रमित हुए, मझगवां के ग्राम जैतपुर निवासी 32 वर्षीय गृहिणी मंदिर आने जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुई, राजेंद्र नगर निवासी 84 वर्षीय व्यक्ति बाजार आने-जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित व 100 फुटा रोड निवासी 40 वर्षीय सिंचाई विभाग कर्मी प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर आने जाने से संक्रमित हुआ।