(बरेली ब्यूरो)। कोविड संक्रमण रेट भले ही अधिक हो लेकिन इस बार इसकी रिकवरी रेट कई गुना अधिक है। जी हां यह कहना है जिला अस्पताल के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। अनुराग गौतम का। उनका कहना है कि बरेलियंस को बस थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। फिर वह समय दूर नहीं जब शहर में कोविड संक्रमितों की संख्या शून्य होगी बस इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने की जरुरत है। कोविड की इस तीसरी लहर में अभी तक किसी की जान नहीं गई है।
रिकवरी रेट बेहतर
बरेलियंस के लिए यह खबर काफी सुकून देने वाली है। स्वास्थ्य विभाग को इससे थोड़ी राहत मिली है। क्योंकि अब संक्रमितों दर 8 प्रतिशत कम है और रिकवरी रेट 95 प्रतिशत पार हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए थे और अधिकांश को हॉस्पिटल तक में एडमिट होना पड़ा। कई लोगों की जान तक चली गई। लेकिन इस बार कोरोना की संक्रमण दर भले ही अधिक हो लेकिन इस बार कोरोना से रिकवर होने वालों की दर संक्रमण दर से कई गुना अधिक है।
होम आईसोलेशन कर रहे प्रिफर
कोविड महामारी की तीसरी लहर में ज्यादातर संक्रमित हॉस्पिटलाइज्ड होने की जगह होम आईसोलेशन को प्राथमिकता दे रहे हैैं। लोग अब हॉस्पिटल का रुख कम कर रहे हैैं। संक्रमित घर में ही ठीक हो जा रहे हैैं। डॉ। की सलाह से घर पर ही दवाईयों के सहारे ठीक हो रहे हैैं
इतने संक्रमित है एडमिट
शहर के विभिन्न हॉस्पिटल्स में इस समय करीब 31 मरीज एडमिट हैं। जिनमें 300 बेड हॉस्पिटल में 5, एलआरएमएस में 4, राजश्राी में 3 व बाकि अन्य कोविड हॉस्पिटल में एडमिट हैं। लेकिन अभी तक किसी कि मौत की कोई खबर नहीं है। यह भी लोगों के लिए सुकून की बात है।
पिछले पंद्रह दिनों में इतनी हुई सैपलिंग
शहर में पिछले पंद्रह दिनों से हो रहीें कोविड सैैंपलिंग में अब तक कुल 47,902 लोगों की कोविड सैैंपलिंग हो गई है।
जनवरी में अब तक
कोविड मरीजों के मामलों में जनवरी में दिसंबर के मुकाबले अचानक से उछाल आया था। इसमें एक जनवरी से 28 जनवरी तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 4,060 है। जिनमें एक्टिव केस की संख्या 1423 है। वहीं संक्रमितों मेें 31 हॉस्पिटलाइज्ड हैं और 1,392 संक्रमित इस समय होम आइसोलेशन में हैं।
बरतें सावघानी
यह खबर शहर के लोगों के लिए अच्छी है लेकिन फिर भी अभी और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। रोजाना कोविड के मरीज निकल रहे हैैं। तीसरी लहर अभी तक बरेलियंस के लिए घातक साबित नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तत्परता व लोगों की जागरुकता से शहर के लोगों को कोविड की जद में आने से बचा सकता है।
वर्जन
शहर में मरीजों की संक्रमण संख्या कम हुई है लेकिन रिकवरी रेट ज्यादा हुई है। इससे काफी राहत है, और लोग होम आइसोलेशन में ही जल्दी स्वस्थ्य हो रहे हैं। इसे और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है
-डॉ। अनुराग गौतम, जिला सर्विलांस
अधिकारी
फैक्ट एंड फिगर
47902- पिछले पंद्रह दिनों में हुई सैैंपलिंग
4060-अब तक निकले है कोविड पॉजिटिव
1423-जिले में हैं एक्टिव केसेस
1392- है इसमें होम आइसोलेट
31-संक्रमित हैैं हॉस्पिटल में एडमिट
8- प्रतिशत है संक्रमण रेट पिछले पन्द्रह दिनों से है
95- प्रतिशत से ज्यादा है रिकवरी रेट पिछले पन्द्रह दिनों से है
नोट यह आंकड़ा 1 जनवरी से 28 जनवरी तक का लिया गया है।