(बरेली ब्यूरो)। लंबे समय सेे जानलेवा कोविड महामारी से हर कोई परेशान था। बार-बार आ रही इसकेवेरिएंट्स और लहरों ने बेवक्त ही हजारों लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया। शहर में भी पिछले दो सालों से कोविड के विकराल रूप से सभी परेशान थे। इस वर्ष की शुरूआत में कोविड के मामले काफी बढ़ गए थे। लेकिन लंबे समय बाद शहरवासियों को कोविड से राहत मिलती नजर आ रही है। आज कोविड के पेशेंट्स की संख्या जीरो हो गई है। लोगों के लिए यहï खबर बहुत ज्यादा सुकून देने वाली है।
लगातार कम हुए पेशेंट
पिछले दो हफ्तों से कोविड की संख्या मेें लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में थे। पेशेंट की संख्या जीरो होने के बाद बरेलियंस को बड़ी राहत मिली है। यहï सब स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन-रात की गई मेहनत व लोगों में कोविड को लेकर अवेयरनेस से पॉसिबल हुआ है। लोगों ने भी सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया।
लोगों ने खेली टेंशन फ्री होली
इस बार की होली सभी के लिए खास रही। लोगों के मन में कोरोना संक्रमण का खौफ नजर नहीं आया। यह ही वजह रही कि होली पर बाजार से सडक़ों तक होली का रंग अलग नजर आया। लोगों ने पिछले दो वर्षो के बाद इस बार टेंशन फ्री होकर होली खेली व रंगो का भरपूर आनंद लिया।
दिए निर्देश
डॉ। अनुराग ने बताया कि प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेस में कोरोना की जांच को बढ़ाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसी आधार पर अब इसे बढ़ाया जाएगा। हालांकि, होली की वजह से बेहद कम लोग कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए आए। इससे 300 कोविड अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में रविवार दोपहर को सन्नाटा पसरा रहा।
कुल 50,469 हुए संक्रमित
जिले में जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक 47,298 लोग कोविड संक्रमित हो चुके थे। वहीं अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 50,469 हो चुकी है। जनवरी में शुरू हुई तीसरी लहर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 200 मरीज मिले। कोविड पेशेेंट की संख्या इस वर्ष की शुरूआत में भले ही बढ़ी हो। लेकिन, इनमेंंं भी गंभीर पेशेंट की संख्या कम थी। तीसरी लहर में जिला पहली बार कोविड से मुक्त हुआ है और इससे किसी व्याक्ति की मौत नहीं हुई है।
12 दिनों के आंकड़े
जिले में कुल कोविड टेस्ट : 18,76,079
डेट पॉजिटिव केसेस फाउंड कुल एक्टिव केसेस
9मार्च 1 9
10मार्च 0 9
11मार्च 0 7
12मार्च 2 7
13मार्च 0 5
14मार्च 0 5
15मार्च 0 4
16मार्च 0 4
17मार्च 0 3
18मार्च 0 3
19मार्च 0 3
20मार्च 0 0
वर्जन
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सबसे राहतकारी बात यह है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। वैक्सीनेशन तेज होने और लोगों की सजगता के चलते गंभीर रूप से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी बेहद कम रही।
-डॉ। अनुराग गौतम, प्रभारी, जिला सर्विलांस टीम बरेली