सिगरेट पीने से मना करने पर बंदी ने किया जानलेवा हमला,

बंदियों ने हवालात में जमकर काटा हंगामा,

फोर्स ने पहुंचकर संभाला मोर्चा, बंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

BAREILLY: कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान बंदी को सिगरेट पीने से रोकने पर बंदी ने पुलिसकर्मी का गला दबा दिया और वर्दी फाड़ दी। किसी तरह पुलिसकर्मी ने साथियों की मदद से अपनी जान बचायी। इसके बाद बंदियों ने कोर्ट परिसर की हवालात में हंगामा काट दिया। फोर्स ने पहुंचकर मौके पर कंट्रोल किया। बंदियों ने पुलिस पर गंदा पानी पिलाने का भी आरोप लगाया। कोतवाली में पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले बंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले भी बंदी और बंदी रक्षकों में मारपीट और हंगामा हो चुका है।

बीड़ी-सिगरेट के पैकेट मिले

कांस्टेबल राजवीर ने बताया कि वह अपने हमराही राजवीर, रामवीर, अहमद, और मुर्तजा हसन के साथ बंदी रुखसत, मोहसिन, आदिल, रघुवीर, वीरु और सुनील को हवालात से कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में रुखसत को कुछ लोगों ने बीड़ी-सिगरेट और माचिस का पैकेट दिया। यही नहीं रुखसत सिगरेट जलाकर पीने लगा। इस पर उसने कानून का हवाला देते हुए सिगरेट पीने से मना किया। रुखसत ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और कहा कि कानून उससे चलता है। यही नहीं उसने उसका गला भी दबाया। अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसने अपनी जान बचायी और सभी बंदियों को फिर से हवालात में बंद कर दिया।

फोर्स ने संभाला मोर्चा

हवालात में बंद करने के बाद बंदियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई तो एसपी सिटी, सीओ सिटी फ‌र्स्ट, एसएसआई कोतवाली मय फोर्स के साथ हवालात के पास पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के सामने भी बंदियों का हंगामा जारी रहा। बंदियों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उन्हें गंदा पानी पीने को देते हैं। इसलिए वह न्यायालय में लगी पानी की टंकी में पानी पीने लगा था। इसी को लेकर बंदियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।

बंदी ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और हंगामा काटा है। बंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मुकुल द्विवेदी, सीओ सिटी फ‌र्स्ट