BAREILLY: कोरियर कंपनी से 6.7 किलो का कोरियर चला, लेकिन जब पहुंचा तो वह सिर्फ 5.4 किलो का रह गया। कोरियर के अंदर रखा डायमंड पेंडल, व खाने पीने का अन्य सामान खोलकर चोरी कर लिया गया। कोरियर को एयरफोर्स कर्मी ने मंगाया था। एयरफोर्स कर्मी ने फ्राइडे इज्जतनगर थाना में शिकायत की तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। अब पीडि़त सीनियर पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत करेगा।
पुलिस बोली हिंदी में लिखो तहरीर
अभय शर्मा, कुर्माचल नगर में रहते हैं। उन्होंने डीटीडीसी कोरियर कंपनी के जरिए तिनसुकिया असम से कोरियर मंगाया था। कोरियर में सोने की चेन, 52 हजार रुपए की कीमत का डायमंड पेंडेंट, खाने का सामान था। जब 16 नवंबर को कोरियर चला था तब उसका वजह 6 किलो 700 ग्राम था। उन्होंने 18 नवंबर को कोरियर रिसीव किया। जिसके बाद उन्होंने कोरियर खोलकर देखा तो उसमें से पेंडेंट और खाने-पीने का सामान गायब था। जब उन्होंने वजन किया तो सिर्फ 5.4 किलो ही निकला। उन्होंने इसकी शिकायत कोरियर कंपनी से की है। फ्राइडे को जब वह थाना पहुंचे तो उनसे कहा गया कि अभी पुलिस चुनाव व सीएम की ड्यूटी में लगी है बाद में आए। इसके अलावा जब उन्होंने इंग्लिश में लिखी अप्लीकेशन दी तो उनसे हिंदी में तहरीर लिखकर लाने के लिए कहा गया। यही नहीं उनसे एक कागज खोने की अप्लीकेशन पर मोहर के लिए रुपयों की भी डिमांड की गई।