BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन के रण में कूदे रणबांकुरों के भविष्य के फैसले का दिन आ चुका है। कुछ ही घंटों में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ईवीएम में बंद वोटों का पिटारा खुलता ही कुछ ही देर में यह तय हो जाएगा कि जनता जनार्दन की उम्मीदों का सिरमौर कौन बनेगा। इस पूरे रण के दौरान कई नजारे देखने को मिले। दिग्गजों के बीच बयानबाजी के खूब तीर चले। स्टाटर्स कैंपेनर्स ने भी हुंकार भरी।

म्क्.ख्ख् परसेंट हुई थी वोटिंग

क्7 अप्रैल को जब जनता जनार्दन को अपने अधिकार का उपयोग करने का अवसर मिला तो उन्होंने गर्मजोशी के साथ मेले में शिरकत की। लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि क्म्वें लोकसभा इलेक्शन में सारे रिकॉर्ड धराशायी हो गए। डिस्ट्रिक्ट में क्870 पोलिंग सेंटर्स पर ख्,990 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। बरेली सीट पर म्क्.ख्ख् परसेंट वोटिंग हुई जो सबसे ज्यादा वोटिंग पसेंटेज था। कुल क्म्,म्ख्,880 वोटर्स थे। जिनमें से क्0,क्7,99ख् ने मताधिकार का प्रयोग किया। आंवला लोकसभा में रिकॉर्ड म्क्.8 परसेंट वोटिंग हुई।

महिलाओं ने मारी बाजी

इस पूरे मेले में महिलाओं ने जिस तरह से घर की दहलीज को लांघकर पोलिंग बूथ की शोभा बढ़ाई वो काबिलेतारीफ थी। बरेली सीट पर भ्8.8ख् परसेंट महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि आंवला में ब्फ्.ब्म् परसेंट। यहां सबसे गौर करने वाली बात यह थी कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने वोटिंग के मामले में शहरीवासियों को काफी पीछे छोड़ दिया। बरेली के मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, आंवला, फरीदपुर और बिथरी में वोटिंग परसेंटेज म्0 परसेंट को भी पार कर गया। जबकि बरेली सिटी और कैंट के लोग सेकेंड डिवीजन ही ला सके।

दिग्गजों की थी साख दांव पर

बरेली और आंवला दोनों सीटों पर प्रमुख पार्टियों के दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। बरेली सीट पर कैंपेनिंग में चार चांद लगाने के लिए स्टार कैंपेनर्स ने भी खूब जलवा बिखेरा। कांग्रेस कैंडीडेट के लिए जहां बॉलीवुड डायरेक्टर और भोजपुरिया स्टार रवि किशन ने लोगों का दिल जीता तो वहीं सिटी की सड़कों पर अदाकारा नगमा के नखड़े सुर्खियां बटोरीं। भाजपा के लिए शोमैन रहे पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी, सपा के लिए उनके मुखिया मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव, बसपा के लिए सुप्रीमो मायावती और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी सियासी पारा चढ़ाया।