प्रेक्षक ने लिया जायजा

नवीन मंडी में संडे को चुनाव आयोग की ओर से आए बहेड़ी के ऑब्र्जवर सबीर जकाड़े ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर एडीएम सिटी राजेश कुमार राय और सिटी मजिस्ट्रेट शिशिर भी मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवीन मंडी जहां मतदान के बाद ईवीएम रखी गई हैं उसकी सुरक्षा व्यवस्था अभेद है।

पल-पल रहेगी नजर

एसपी सिटी अतुल सक्सेना ने बताया कि नवीन मंडी के पूरे स्थल को तीन हिस्सों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि ईवीएम को रखे जाने से लेकर 6 तारीख तक 2 प्लाटून पैरामिलेट्री फोर्स, आईसोलेशन यूनिट, एक डिप्टी एसपी, 8 एसओ, 10 इंस्पेक्टर, 60 कांस्टेबल, एक प्लाटून पीएसी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पूरे स्थल की निगरानी के लिए वॉच टावर भी बनाए गए हैं।

हाई सिक्योरिटी में मतगणना

एसपी सिटी के मुताबिक मतगणना वाले दिन फोर्स को और बढाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना वाले दिन 2 एसपी, 6 डिप्टी एसपी, 8 इंस्पेक्टर, 9 थानाध्यक्ष, 96 सब इंस्पेक्टर, 38 हेड कांस्टेबल, 615 कांस्टेबिल, 34 महिला कांस्टेबल, 270 होमगार्ड, 2 कंपनी पीएसी और 2 प्लाटून पैरामिलेट्री भी मुस्तैद रहेगी। एसपी सिटी अतुल सक्सेना ने बताया कि मतगणना वाले दिन ट्रैफिक अरेंजमेंट भी दुरूस्त रहें, इसकी भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक टीएसआई और 16 कांस्टेबल मौजूद रहेंगे।