बरेली कॉलेज में अभी ओपन कैटेगरी की चल रही है काउंसलिंग

कॉलेज के मुताबिक सीट भरने के बाद जारी होगी सेकेंड कट ऑफ लिस्ट

BAREILLY: बरेली कॉलेज में फ‌र्स्ट कट-ऑफ के लिए काउंसलिंग तब तक जारी रहेगी जब तक ओपन कैटेगरी की मोस्टली सीट फुल नहीं हो जाती। बीएससी मैथ्स व बायो के लिए काउंसलिंग ख्ख् जुलाई से शुरू हुई थी जो ख्ब् को खत्म हो गई। वहीं बीकॉम में एडमिशन के लिए काउंसलिंग ख्फ् जुलाई से शुरू हुई थी जो ख्म् तक कंडक्ट की जाएगी। कॉलेज के चीफ एडमिशन कोऑर्डिनेटर डॉ। डीके गुप्ता ने बताया कि अभी सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट जारी करने का इरादा नहीं है। फ‌र्स्ट कट-ऑफ के अंतर्गत मेरिट लिस्ट के जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक काउंसलिंग नहीं कराई है, उनके लिए कुछ दिनों तक वेट किया जाएगा। उसके बाद ही ओपन की दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं सैटरडे से बीए में एडमिशन के लिए भी काउंसलिंग स्टार्ट हो जाएगी, जो फ्क् जुलाई तक कंडक्ट की जाएगी।

आधी सीटों पर हो रही काउंसलिंग

पहली बार बीसीबी समेत सभी एडेड और राजकीय कॉलेज में मौजूदा सीट की आधी सीटों पर काउंसलिंग कराई जा रही है। दरअसल इस बार पहले ओपन कैटेगरी की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें हाई मेरिट वाले सभी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। चाहे वो ओबीसी के हों या फिर एससी व एसटी कैटेगरी के। ओपन की सीट फुल होने के बाद बाकी बची हुई सीटों पर रिजर्वेशन के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी की अलग-अलग कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। अभी ओपन कैटेगरी की ही आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं।