- यूपीटीयू के वीसी ने 20 जून से काउंसलिंग प्रोसीजर स्टार्ट करने का दिया था भरोसा
- जबकि 20 तक तो काउंसलिंग सेंटर्स के रिलेटेड डिटेल्स सब्मिट करना है
BAREILLY: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) के यूपी स्टेट इंट्रेंस एग्जाम (यूपीएसईई) का रिजल्ट डिक्लेयर हुए क्भ् दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग की स्कीम डिक्लेयर नहीं की है। यहां तक कि एडमिशन प्रोसीजर स्टार्ट होने का बेसब्री से वेट कर रहे स्टूडेंट्स को काउंसलिंग लेटर तक मुहैया नहीं कराया गया है। यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी का आलम यह है कि अभी केवल काउंसलिंग सेंटर बनाए जाने के लिए शुरुआती प्रक्रिया ही स्टार्ट हुई है। यूनिवर्सिटी ने सेंटर बनाए जाने के लिए सभी इंस्टीट्यूट्स से आवेदन मांगे हैं।
ख्0 से भी काउंसलिंग शुरू होने में संदेह
यूपीएसईई का रिजल्ट फ्क् मई को डिक्लेयर होना था, लेकिन वह क् जून को डिक्लेयर हुआ और रिजल्ट अगले दिन वेबसाइट पर अपलोड किया गया। यूपीटीयू ने रिजल्ट डिक्लेयर कर ख्0 जून से काउंसलिंग स्टार्ट करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन सिचुएशन देखकर यह नहीं लग रहा है कि यूपीटीयू की काउंसलिंग ख्0 जून से स्टार्ट हो जाएगी। अभी तक ना तो काउंसलिंग के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई सर्कुलर जारी किया है और ना ही किसी को काउंसलिंग लेटर दिया गया है।
लेटलतीफी की कई हैं वजहें
यूपीटीयू की इस लेटलतीफी के कई वजहें बताई जा रही हैं। पहली वजह तो अंदरुनी कलह ही है। कॉलेजेज को फर्जी तरीके से मान्यता देने के प्रकरण में पूर्व रजिस्ट्रार यूएस तोमर से रजिस्ट्रार का पद छिन लिया गया है। एडमिनिस्ट्रेटिव ढांचा भी ध्वस्त हो गया है। वहीं यूपीटीयू के कॉलेजेज को स्टूडेंट्स लास्ट ऑप्शन लेकर चलते हैं। ऐसे में यूपीटीयू जेईई मेन की काउंसलिंग प्रोसीजर का भी स्टूडेंट्स वेट कर रहे हैं। अभी तक जेईई की ऑल इंडिया रैंक डिक्लेयर नहीं की गई है। ऐसी सिचुएशन में यूपीटीयू की काउंसलिंग स्टार्ट हुई तो काफी कम स्टूडेंट्स काउंसलिंग में अपीयर होंगे।
ख्0 तक तो रिकॉर्ड ही सब्मिट करने हैं
काउंसलिंग सेंटर्स बनाने के लिए कॉलेजेज को यूनिवर्सिटी को ख्0 जून तक तो केवल रिकॉर्ड ही सब्मिट करने हैं। यूपीटीयू ने डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई करने के लिए बनाए जाने वाले सेंटर्स की रिक्वायरमेंट मांगी है। इसके साथ ही जो काउंसलिंग की प्रोसीजर में इनवॉल्व होंगे उनके डिजिटल सिग्नेचर की डिटेल्स भी मांगी है। यह सभी डिटेल्स यूनिवर्सिटी को ख्0 जून तक सब्मिट किए जाने हैं। ऐसे में ख्0 से काउंसलिंग शुरू हो पाएगी इस पर संदेह लग रहा है।