-काउंसलिंग मल्टिपरपज हॉल में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी
BAREILLY: एमएड की सेकेंड काउंसलिंग के बाद भी प्राइवेट कॉलेजेज की सीटें नहीं भरी हैं। बरेली से बाहर आरयू से एफिलिएटेड कॉलेजेज की कई एमएड की सीटें खाली रह गई हैं। जिसके लिए आरयू ने थर्ड काउंसलिंग की डेट डिक्लेयर कर दी है। स्टूडेंट्स आरयू की वेबसाइट से पूरी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। सभी स्टूडेंट्स की काउंसलिंग एक ही दिन क्7 नवम्बर को होगी। ओपन रैंक के 90क् से क्क्00 तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है, जबकि ओपन रैंक फीमेल की रैंक क्क्0क् से क्ख्ख्भ् रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। काउंसलिंग मल्टिपरपज हॉल में सुबह क्0:फ्0 बजे से शुरू होगी।
क्0,000 रुपए आंशिक फीस जमा होगी
काउंसलिंग के समय स्टूडेंट्स को बतौर काउंसलिंग फीस फ्00 रुपए का ड्राफ्ट भी जमा कराना होगा, जबकि फीस की आंशिक धनराशि के रूप में क्0,000 रुपए भी जमा कराना होगा। ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के नाम देय होगा। यदि किसी के पास बीएड की मार्कशीट नहीं है तो वह आरयू द्वारा निर्गत इंटरनेट मार्कशीट के साथ भी काउंसलिंग करा सकता है। धनराशि जमा ना करने पर स्टूडेंट्स की काउंसलिंग नहीं कराई जाएगी। इसके साथ ही काउंसलिंग के समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटो कॉपी भी लाना अनिवार्य है।