बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम की टीम के लिए वेडनसडे को अतिक्रमण हटाना भारी पड़ गया। दरअसल निगम की टीम वेडिंग जोन में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, तभी दुकानदार टीम के सामने लेट गए और कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। इस दौरान दुकानदारों के पक्ष में स्थानीय पार्षद शशि सक्सेना भी आ गईं और कार्रवाई को गलत बताते हुए कार्रवाई को रुकवा दिया। करीब घंटेभर बाद पहुुंची इज्जतनगर पुलिस ने लोगों को समझाते हुए जाम खोलवाया।

13 स्थानों पर बन रहा है वेडिंग जोन
नगर निगम की ओर से शहर में 13 स्थानों पर वेडिंग जोन बनाया जा रहा है। इसमें सैटेलाइट, किला, आईवीआरआइ के वेडिंग जोन तैयार कर लिए गए हैं। डेलापीर में भी वेडिंग जोन का काम अंतिम चरण में है। बुधवार को नगर निगम की टीम ईंट पजाया पर अतिक्रमण हटाने के बाद डेलापीर वेडिंग जोन में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। निगम की टीम की कार्रवाई देख स्थानीय दुकानदार विरोध में उतर आए। कुछ देर बाद पार्षद शशि सक्सेना पहुंची और दुकानदारों के समर्थन में कार्रवाई का विरोध किया। उनका कहना था कि नगर निगम ने कार्रवाई से पहले यहां के व्यापारियों को कोई नोटिस नहीं दिया, जबकि नियमानुसार नगर निगम को नोटिस देना चाहिए था। इसे लेकर नगर आयुक्त को लेटर भी लिखा था, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। इस दौरान दुकानदार सडक़ पर लेट गए और अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह व नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब घंटे भर तक चली गहमागहमी के बीच लंबा जाम लग गया। इज्जतनगर पुलिस ने आक्रोशित दुकानदारों को समझाते हुए सडक़ से जाम खुलवाया।

कई बार हो चुका है विरोध
निगम की टीम के लिए पहली बार इस तरह का विरोध नहीं झेलना पड़ा हैैं। इससे पहले भी कई बार टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। बता दें हाल में ही सैटेलाइट की ओर कार बाजार का अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ हाथापाई की नौबत आ गई थी। साथ ही संजय नगर में एक युवक ने अतिक्रमण में जब्त सामान छुड़वाने के लिए ट्रॉली को रोक लिया था। इस तरह से ही कई बार निगम की टीम को भारी विरोध के आगे झुकना पड़ा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बोले अधिकारी
निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी, वहां कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया है। वेडिंग जोन में अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।
अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त