जंक्शन पर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने मुंबई, इंदौर, दिल्ली से पहुंचे पैसेंजर्स के लिए सैंपल
एंटिजन टेस्ट में कोई नहीं निकला पॉजिटिव, आरटीपीसीआर का इंतजार
बरेली। देश के कई राज्यों और शहरों में अभी भी हर रोज बड़ी संख्या में कोराना पॉजिटिव केसेस सामने आ रहे हैं। इससे कोरोना ट्रांसमिशन का खतरा भी बना हुआ है और इस खतरे से कोरोना की तीसरी की आशंका भी बनी हुई है। इसी आशंका के चलते ही हेल्थ डिपार्टमेंट कोरोना ट्रांसमिशन का जरिया बनने वालों की टेस्टिंग को लेकर खासी सतर्कता बरत रहा है। यही वजह है कि हाई रिस्क वाले स्टेट्स व सिटीज से बस, ट्रेन, और प्लेन के जरिए बरेली में एंट्री करने वालों की कोरोना सैंपलिंग की जा रही है। इससे उनका एंटिजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। ट्यूजडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम बरेली-मुंबई एक्सप्रेस के साथ ही दूसरी ट्रेनों से बरेली पहुंचे पैंसेंजर्स की कोरोना सैंपलिंग के लिए जंक्शन पहुंची। टीम ने यहां दोपहर से शाम तक 160 पैंसजर्स के सैंपल कलेक्ट किए।
एंटिजन टेस्ट में कोई नहीं निकला पॉजिटिव
300 बेडेड कोरोना हॉस्पिटल से डॉ। मीसम अब्बास की अगुवाई में कोरोना टेस्टिंग को जंक्शन पहुंची टीम ने रेलवे कर्मचारियों व जीआरपी की मदद से जिन 160 पैसंजर्स के सैंपल लिए उन सभी का मौके पर ही एंटिजन किट से टेस्ट किया। इस टेस्ट में कोई भी पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। इससे सभी सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट को भेज दिए गए। लैब से इसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी। इस रिपोर्ट में अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आईसोलेट किया जाएगा। कोरोना सैंपलिंग टीम में सुरेश चन्द्र, दीपक कुमार, अंकुर शर्मा, सुभाष यादव शमिल रहे।